19 जून, 2021 से केंद्रशासित क्षेत्र लद्दाख में ‘सिंधु दर्शन महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव को लेह शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूर ‘शेह मनाला’ में सिंधु नदी के तट पर संपन्न किया जायेगा।
मुख्य तथ्य
- ‘सिंधु दर्शन महोत्सव’ में प्रतिवर्ष देश भर से सैकड़ों पर्यटक शामिल होते हैं। इस समारोह के दौरान भारत भर के कलाकारों द्वारा संगीत कार्यक्रमों, नृत्य प्रदर्शन और कला प्रदर्शनियों आदि का आयोजन किया जाता है।
- सिंधु दर्शन महोत्सव आम जनसमुदाय को सिंधु नदी के बारे में जागरूकता पैदा करता है और देश की सांप्रदायिक एकता के प्रतीक के रूप में इसके महत्त्व को बढ़ावा देता है।
- विदित हो कि सिंधु नदी को भारतीय उपमहाद्वीप की सबसे महत्त्वपूर्ण जल प्रणालियों में से एक माना जाता है। यह विश्व की सबसे लंबी नदियों में से एक है और इसके कुल बहाव क्षेत्र का अधिकतम भाग भारत और पाकिस्तान में है। सिंधु नदी तंत्र में मुख्यतः 6 नदियाँ- सिंधु, झेलम, चिनाब, रावी, ब्यास और सतलज शामिल हैं।
- सिंधु नदी का अपनी सहायक नदियों- चिनाब, झेलम, सतलज, रावी और ब्यास के साथ संगम पाकिस्तान में होता है। भारत और पाकिस्तान में नदी किनारे रहने वाले अधिकांश लोग अपनी बुनियादी आवश्यकताओं और सिंचाई आदि के लिये इसी नदी तंत्र पर निर्भर हैं।
स्रोत – द हिन्दू