सरकार ने एग्रीस्टैक के लिए एक रूपरेखा तैयार की
हाल ही में, केंद्र सरकार एग्रीस्टैक के लिए एक रूपरेखा तैयार करने हेतु ‘इंडिया डिजिटल इकोसिस्टम ऑफ एग्रीकल्चर (IDEA) को अंतिम रूप प्रदान कर रही है।
कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग द्वारा इंडिया डिजिटल इकोसिस्टम ऑफ एग्रीकल्चर (IDEA) पर एक संकल्पना पत्र पूर्व में ही निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए जारी किया जा चुका है।
- एक राष्ट्रीय डिजिटल कृषि पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना।
- भारतीय कृषि क्षेत्र को दक्षता और उत्पादकता के उच्चतर स्तरों तक ले जाना।
- किसानों के कल्याण और आय में सुधार करना।
- IDEA को अंतिम रूप देने से एग्रीस्टैक के लिए संरचना विकसित करने में सहायता मिलेगी। यह संरचना किसानों और कृषि क्षेत्र पर केंद्रित प्रौद्योगिकियों एवं डिजिटल डेटाबेस का एक संग्रह होगी।
- इसके अंतर्गत एक एक ही तकनीकी मंच पर एकीकृत फार्मर्सस्टैक (किसान का आधारसे संबद्ध डेटा), फार्म स्टैक (प्रत्येक खेत पर भू-स्थानिक जानकारी) और क्रॉपस्टैक (खेतों से संबद्ध फसल डेटा) आदि को समाविष्ट किया जा सकता है।
एग्रीस्टैक के लाभ
- सही समय पर सही जानकारी तक पहुंच और नवोन्मेषी सेवाओं के माध्यम से किसानों को उच्च आय एवं बेहतर लाभ प्रदता प्राप्त करने में सक्षम बनाया जा सकेगा।
- भूमि, जल, बीज, उर्वरक, कीटनाशक और कृषि मशीनीकरण सहित संसाधनों के उपयोग संबंधी दक्षता में वृद्धि होगी।
- कृषि केंद्रित अभिनव समाधान (फसल बीमा उत्पाद, वित्तीय सहायता आदि) के निर्माण में सहायता प्राप्त होगी।
- यद्यपि, एग्रीस्टैक से संबद्ध चिंताएं भी विद्यमान हैं जैसे- डेटा सुरक्षा, डिजिटल पहुंच और साक्षरता की कमी, निकास संबंधी त्रुटियां आदि।
स्रोत –द हिन्दू