समुदाय आधारित समावेशी विकास कार्यक्रम (Community Based Inclusive Development Program-CBID)
भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने हाल ही में दिव्यांगजन पुनर्वास हेतु 6 महीने का ‘समुदाय आधारित समावेशी विकास कार्यक्रम’ (Community Based Inclusive Development Program) चलाया है।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु
- कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय स्तर पर जमीनी ‘पुनर्वास कर्मियों’ का एक समूह बनाना है, जो आशा(ASHA) और आंगनवाड़ी कर्मियों के साथ दिव्यांगता से जुड़े विभिन्न विषयों का निपटान कर सकें, और समाज में दिव्यांगजनों के समावेश में सहायक हो सके ।
- CBID कार्यक्रम को इन पुनर्वास कर्मियों के दक्षता आधारित ज्ञान और कौशल के आधार पर तैयार किया गया है ताकि यह सफलतापूर्वक अपना कर्तव्य निभाने में अपनी दक्षता बढ़ा सकें। इन कर्मियों को ”दिव्यांग मित्र“ कहा जाएगा।
- ‘राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड’ इस कार्यक्रम के तहत परीक्षाएं आयोजित कराएगा जो भारतीय पुनर्वास परिषद के अधीन काम करेगा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा ।
स्रोत – पी आई बी