हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा विद्यालयी शिक्षा के लिए समग्र शिक्षा योजना को पांच वर्ष तक जारी रखने की स्वीकृति प्रदान की गई है ।
वर्ष 2018 में आरंभ की गई समग्र शिक्षा योजना को 1 अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2026 तक की अवधि के लिए पुनः विस्तार प्रदान किया गया है।
समग्र शिक्षा योजना
- समग्र शिक्षा योजना विद्यालयी शिक्षा के लिए एक एकीकृत योजना है। इसमें पूर्व विद्यालयी शिक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा के संपूर्ण विस्तार को शामिल किया गया है।
- यह योजना विद्यालयी शिक्षा की निरंतरता पर बल देती है, तथा शिक्षा के लिए सतत विकास लक्ष्य (SDG-4) के अनुरूप है।
- इस योजना के अंतर्गत तीन योजनाओं यथा- सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और शिक्षक शिक्षा को समाहित किया गया है।
- इस योजना को राज्य सरकारों और संघ शासित प्रदेशों के प्रशासन के साथ साझेदारी में केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में लागू किया जा रहा है।
- इस योजना के दूसरे संस्करण में केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों एवं विकास एजेंसियों के मध्य प्रभावी समन्वय के माध्यम से इस योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।
- व्यावसायिक शिक्षा का विस्तार कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय तथा कौशल विकास हेतु वित्तपोषण प्रदान करने वाले अन्य मंत्रालयों के साथ अभिसरण मेंकिया जाएगा।
- विद्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIS) और पॉलिटेक्निक संस्थानों की वर्तमान अवसंरचना का उपयोग न केवल स्कूल जाने वाले बच्चों, बल्कि स्कूली शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए भी सुनिश्चित किया जाएगा।
स्रोत – पीआईबी