सजग अपतटीय गश्ती पोत

सजग अपतटीय गश्ती पोत

चर्चा  में क्यों?

हाल ही में भारतीय तट रक्षक जहाज (ICGS) सजग, एक अपतटीय गश्ती जहाज, पश्चिम एशिया में ICG जहाजों की विदेशी तैनाती के हिस्से के रूप में तीन दिवसीय यात्रा के लिए पोर्ट सुल्तान कबूस, मस्कट, ओमान पहुंचा  गया हैं ।

Sajag Offshore Patrol Vessel

आईसीजीएस सजग के बारे में

आईसीजीएस सजग ओपीवी के भारतीय तटरक्षक बेड़े का हिस्सा है, जो गुजरात के पोरबंदर में भारत के पश्चिमी तट पर स्थित है, और कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम) के परिचालन कमान के तहत संचालित होता है। जहाज आधुनिक हथियार प्रणालियों, सेंसरों, अत्याधुनिक नेविगेशन और संचार प्रणालियों से सुसज्जित है, जिसमें सतह और वायु संचालन दोनों का समर्थन करने के लिए एक अभिन्न हेलीकॉप्टर भी शामिल है। सजग ने अतीत में तटीय सुरक्षा और आईएमबीएल/ईईजेड निगरानी, अंतरराष्ट्रीय-विरोधी अपराध और समुद्री एसएआर और प्रदूषण प्रतिक्रिया संचालन सहित विभिन्न तटरक्षक अभियान चलाए हैं।

विशेषताएँ:

  • जहाज आधुनिक हथियार प्रणालियों, सेंसर और अत्याधुनिक नेविगेशन और संचार प्रणालियों से सुसज्जित है।
  • यह दो 9100 किलोवाट डीजल इंजनों द्वारा संचालित है और 26 समुद्री मील की अधिकतम गति प्राप्त कर सकता है।
  • इसमें किफायती गति पर 6000 एनएम की सहनशक्ति है।
  • इसमें एक 40/60 बोफोर्स तोप और दो 12.7 मिमी बंदूकें लगी हुई हैं।
  • इसे एक दो इंजन वाले हेलीकॉप्टर और चार उच्च गति वाली नौकाओं को ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें बोर्डिंग ऑपरेशन, खोज और बचाव, कानून प्रवर्तन और समुद्री गश्त के लिए दो inflatable नावें शामिल हैं।

स्रोत – पीआईबी

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course