संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना (UN Peacekeeping) की शुरुआत की 75वीं वर्षगांठ

संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना (UN Peacekeeping) की शुरुआत की 75वीं वर्षगांठ

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना (UN Peacekeeping) की शुरुआत की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है । इस वर्ष भर चलने वाले इस वैश्विक अभियान की “थीम है- पीस बिगिंस विद मी” है ।

  • संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना की शुरुआत 1948 में की गई थी। इसकी शुरुआत UNSC द्वारा मध्य-पूर्व में संयुक्त राष्ट्र के सैन्य पर्यवेक्षकों की तैनाती को अधिकृत करने के बाद की गई थी।
  • वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना के 12 अभियान संचालन में हैं । संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना के अभियानों के संचालन का दायित्व UNSC के पास है । UNSC यह निर्धारित करता है कि संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना की तैनाती कब और कहां की जानी है।
  • यह संघर्षरत देशों को स्थाई शांति की स्थापना करने में मदद करता है। साथ ही, यह राजनीतिक प्रक्रिया का समर्थन करता है और नागरिकों की रक्षा करता है । यह निःशस्त्रीकरण करने व सेना की तैनाती को घटाने में सहायता करता है और युद्ध-विराम की गारंटी देता है।
  • इसका संचालन तीन बुनियादी सिद्धांतों के आधार पर किया जाता है: सभी पक्षों की सहमति, निष्पक्षता तथा आत्मरक्षा और अधिदेश की रक्षा जैसी स्थितियों को छोड़कर बल प्रयोग नहीं करना । वर्ष 1988 में संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक सैनिकों को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।

भारत और संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना:

  • भारत ने विगत वर्षों में लगभग 49 संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मिशनों में 200,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है।
  • भारत ऐसा पहला देश है, जिसने लाइबेरिया में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मिशन के अंतर्गत एक पूर्ण महिला टुकड़ी को तैनात किया था।
  • भारत ने संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से यूनाइट अवेयर प्लेटफॉर्म (UNITE Aware Platform) लॉन्च किया है।
  • यह एक स्थितिजन्य जागरूकता सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है। यह शांति स्थापक सैनिकों के लिए वास्तविक समय (real time ) में खतरे के आकलन हेतु आधुनिक निगरानी तकनीक का उपयोग करेगा ।
  • भारत ने दुनिया भर में संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक कर्मियों के लिए कोविड-19 टीके उपलब्ध करवाए हैं।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course