संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश का दूसरा कार्यकाल
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने महासचिव के तौर पर 5 वर्षीय दूसरे कार्यकाल के लिये एंटोनियो गुटेरेश (Antonio Guterres) के नाम की सिफारिश की है। विदित हो कि एंटोनियो गुटेरेश पहले से ही संयुक्त राष्ट्र के महासचिव पद आसीन हैं। इनका नया कार्यकाल, 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2026 तक का होगा।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव (UN Secretary General)
- संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार ‘महासचिव’ संयुक्त राष्ट्र संगठन का ‘मुख्य प्रशासनिक अधिकारी’ होता है। यह संयुक्त राष्ट्र के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर सुरक्षा परिषद, महासभा, आर्थिक और सामाजिक परिषद और संयुक्त राष्ट्र के अन्य अंगों द्वारा सौंपे कार्यों को पूरा करता है ।
- संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के अनुसार महासचिव को ऐसे किसी भी मामले को सुरक्षा परिषद के संज्ञान में लाने का अधिकार है, जो उनकी राय में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के के लिए खतरा हो सकते हैं।
नियुक्ति:
- सुरक्षा परिषद द्वारा ‘महासचिव’ के पद पर नियुक्ति हेतु 193 सदस्यीय महासभा के लिए एक उम्मीदवार की सिफारिश की जाती है। यद्यपि, महासचिव के चयन में संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों से परामर्श किया जाता है, किंतु इसमें सुरक्षा परिषद के 5 स्थायी सदस्यों का सर्वाधिक प्रभाव रहता है। इनमे से कोई भी सदस्य, अपनी वीटो पॉवर का इस्तेमाल करके ‘महासचिव’ के पद हेतु किसी नामित व्यक्ति की उम्मीदवारी को रद्द कर सकता है।
महासचिव कार्यालय का महत्व:
- वैश्विक शांति स्थापना के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव का कार्यालय, शांति अभियानों की देखरेख करता है, और इससे संबंधित विभाग के प्रभारी अवर सचिव की नियुक्ति करता है।
स्रोत: द हिन्दू