संयुक्त जिला शिक्षा सूचना प्रणाली प्लस (UDISE+) 2019 – 20 रिपोर्ट
हाल ही में, शिक्षा मंत्रालय ने संयुक्त जिला शिक्षा सूचना प्रणाली प्लस (UDISE+) 2019-20 पर रिपोर्ट जारी की है ।
शैक्षणिक सत्र 2012-13 में आरंभ की गई संयुक्त जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (The United District Education Information System (UDISE) विद्यालयी शिक्षा पर सबसे बड़ी प्रबंधन सूचना प्रणालियों में से एक थी।
अब, UDISE+ के तहत संपूर्ण प्रणाली ऑनलाइन है और शैक्षणिक सत्र 2018-19 से वास्तविक समय में डेटा एकत्र कर रही है।
यह पूर्व-प्राथमिक से बारहवीं कक्षा तक औपचारिक शिक्षा प्रदान करने वाले सभी मान्यता प्राप्त औरगैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों से जानकारी एकत्र करने के लिए अधिदेशित है।
मुख्य निष्कर्ष
- शैक्षणिक सत्र 2018-19 की तुलना में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में विद्यालयी शिक्षा के सभी स्तरों पर सकलनामांकन अनुपात (GER) में सुधार हुआ है।
- विद्यालयी शिक्षा के सभी स्तरों पर छात्र शिक्षक अनुपात (PTIR) में भी सुधार हुआ है।
- प्राथमिक से उच्च माध्यमिक तक लड़कियों के नामांकन में शैक्षणिक सत्र 2018-19 की तुलना में 14.08 लाख की वृद्धि हुई है।
- शैक्षणिक सत्र 2012-13 और शैक्षणिक सत्र 2019-20 के मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक दोनों स्तरों पर लैंगिक समानता सूचकांक (GPI) में सुधार हुआ है।
बेहतर अवसंरचनाः
- विगत वर्ष की तुलना में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कार्यात्मक विद्युत्, कार्यात्मक कंप्यूटर और इंटरनेट सुविधा वाले विद्यालयों की संख्या में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
- शैक्षणिक सत्र 2019-20 में, भारत में 90 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों में हाथ धोने की सुविधा थी, जबकि शैक्षणिक सत्र 2012-13 में यह केवल 36.3 प्रतिशत थी।
स्रोत – पी आई बी