संयुक्त जिला शिक्षा सूचना प्रणाली प्लस (UDISE+) 2019-20  रिपोर्ट

संयुक्त जिला शिक्षा सूचना प्रणाली प्लस (UDISE+) 2019 – 20  रिपोर्ट

हाल ही में, शिक्षा मंत्रालय ने संयुक्त जिला शिक्षा सूचना प्रणाली प्लस (UDISE+) 2019-20 पर रिपोर्ट जारी की है ।

शैक्षणिक सत्र 2012-13 में आरंभ की गई संयुक्त जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (The United District Education Information System (UDISE) विद्यालयी शिक्षा पर सबसे बड़ी प्रबंधन सूचना प्रणालियों में से एक थी।

अब, UDISE+ के तहत संपूर्ण प्रणाली ऑनलाइन है और शैक्षणिक सत्र 2018-19 से वास्तविक समय में डेटा एकत्र कर रही है।

यह पूर्व-प्राथमिक से बारहवीं कक्षा तक औपचारिक शिक्षा प्रदान करने वाले सभी मान्यता प्राप्त औरगैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों से जानकारी एकत्र करने के लिए अधिदेशित है।

मुख्य निष्कर्ष

  • शैक्षणिक सत्र 2018-19 की तुलना में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में विद्यालयी शिक्षा के सभी स्तरों पर सकलनामांकन अनुपात (GER) में सुधार हुआ है।
  • विद्यालयी शिक्षा के सभी स्तरों पर छात्र शिक्षक अनुपात (PTIR) में भी सुधार हुआ है।
  • प्राथमिक से उच्च माध्यमिक तक लड़कियों के नामांकन में शैक्षणिक सत्र 2018-19 की तुलना में 14.08 लाख की वृद्धि हुई है।
  • शैक्षणिक सत्र 2012-13 और शैक्षणिक सत्र 2019-20 के मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक दोनों स्तरों पर लैंगिक समानता सूचकांक (GPI) में सुधार हुआ है।

बेहतर अवसंरचनाः

  • विगत वर्ष की तुलना में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कार्यात्मक विद्युत्, कार्यात्मक कंप्यूटर और इंटरनेट सुविधा वाले विद्यालयों की संख्या में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
  • शैक्षणिक सत्र 2019-20 में, भारत में 90 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों में हाथ धोने की सुविधा थी, जबकि शैक्षणिक सत्र 2012-13 में यह केवल 36.3 प्रतिशत थी।

स्रोत – पी आई बी

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course