संप्रीति सैन्य अभ्यास
चर्चा में क्यों?
भारत और बांग्लादेश ने 03 अक्टूबर, 2023 को उमरोई, मेघालय में अभ्यास संप्रीति का 11वां संस्करण शुरू किया गया हैं ।
मुख्य बिंदु:
- संयुक्त राष्ट्र जनादेश के अध्याय VII के अनुसार उप-पारंपरिक संचालन के संचालन पर केंद्रित, SAMPRITI-XI में एक कमांड पोस्ट एक्सरसाइज (CPX) और एक फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज (FTX) शामिल होगी, जिसका समापन एक वैलिडेशन एक्सरसाइज में होगा।
- प्रत्येक दल से 20 अधिकारी सीपीएक्स में भाग लेंगे और गहन विचार-विमर्श के बाद निर्णय लेने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इसके बाद एफटीएक्स होगा, जिसमें जमीनी स्तर के संचालन को मान्य किया जाएगा। एफटीएक्स में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए संयुक्त सामरिक अभ्यासों की एक श्रृंखला शामिल होगी, जैसे बंधकों को छुड़ाना, भीड़ नियंत्रण उपाय और आतंकवाद विरोधी अभियानों में हेलीकॉप्टरों का उपयोग। सत्यापन अभ्यास 14 और 15 अक्टूबर 2023 को दरंगा फील्ड फायरिंग रेंज, असम में आयोजित किया जाएगा। अभ्यास के दौरान, प्रतिभागियों को ‘आत्मनिर्भर भारत’ उपकरण प्रदर्शन की ताकत भी देखने को मिलेगी।
- SAMPRITI-XI भारत और बांग्लादेश के बीच रक्षा सहयोग को और बढ़ाने, गहरे द्विपक्षीय संबंधों, सांस्कृतिक समझ और उप पारंपरिक संचालन में साझा अनुभवों से पारस्परिक लाभ को बढ़ावा देने का वादा करता है।
भारत–बांग्लादेश रक्षा सहयोग:
- रक्षा और सुरक्षा पर बांग्लादेश के साथ भारत का सहयोग दिसंबर, 1971 में बांग्लादेश के महान मुक्ति युद्ध से जुड़ा है।
- भारत द्वारा बांग्लादेश को दी गई 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रक्षा क्रेडिट लाइन पर काम में तेजी लाने के लिए कार्यान्वयन समझौते को 2019 में अंतिम रूप दिया गया है।
- दोनों देशों ने 1972 में एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किये।
- दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की रूपरेखा पर एक समझौता ज्ञापन है।
स्रोत – पीआईबी