संगीत कलानिधि पुरस्कार
हाल ही में सन्तनगोपालन को वर्ष 2020, तथा भक्तवत्सलम को वर्ष 2021 के लिए संगीत कलानिधि पुरस्कार विजेता चुना गया है।
विदित हो कि ‘संगीत अकादमी’ द्वारा वर्ष 2020, 2021 और 2022 के लिए ‘संगीत कलानिधि पुरस्कार’ विजेताओं की घोषणा की गयी है।
संगीत कलानिधि पुरस्कार ‘मद्रास संगीत अकादमी’ द्वारा प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार को ‘कर्नाटक संगीत’ के क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कार माना जाता है।
इसमें विजेताओं को एक ‘स्वर्ण पदक’ और एक ‘बिरुडु पत्र’ प्रदान किया जाता है।
मद्रास संगीत अकादमी:
- मद्रास में आयोजित ‘अखिल भारतीय कांग्रेस अधिवेशन’ (1927) के साथ आयोजित ‘संगीत सम्मेलन’ में मद्रास ‘संगीत अकादमी’ की स्थापना का विचार रखा गया था।
- इस प्रकार यह INC मद्रास अधिवेशन, 1927 की एक शाखा है। यह अकादमी, कर्नाटक संगीत को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
स्रोत –द हिन्दू