मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक कौशल आकलन परीक्षा (FLNAT) आयोजित
हाल ही में प्रथम ‘मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक कौशल आकलन परीक्षा (Foundational Literacy and Numeracy Assessment Test: FLNAT)’ आयोजित की गई है।
FLNAT का आयोजन नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (NILP) के तहत 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में किया गया है।
इस परीक्षा का उद्देश्य नव – साक्षरों के पढ़ने, लिखने और संख्यात्मक कौशल के बुनियादी ज्ञान का आकलन करना है ।
15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के गैर – साक्षरों (non-literates) ने इस आयोजन में भाग लिया था। उनके अनुसार इस परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने पर उन्हें साक्षर घोषित किया जा सकता था ।
नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (NILP) के बारे में
यह एक केंद्र – प्रायोजित योजना है। इसे वित्त वर्ष 2022-27 के दौरान कार्यान्वयन के लिए अनुमोदित किया गया है।
यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की सिफारिशों के अनुरूप है ।
यह योजना देश में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के सभी गैर – साक्षरों को लक्षित करती है। इनमें महिलाओं और शैक्षिक रूप से पिछड़े राज्यों पर अधिक ध्यान दिया जाता है ।
इसके पांच घटक हैं: मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक कौशल (FLN) महत्वपूर्ण जीवन कौशल; बुनियादी शिक्षा; व्यावसायिक कौशल तथा सतत शिक्षा ।
यह योजना स्कूलों, उच्चतर शिक्षा संस्थानों तथा शिक्ष शिक्षा संस्थानों के स्वयंसेवी शिक्षकों और छात्रों के माध्यम से क्रियान्वित की जाएगी ।
योजना के तहत वित्त वर्ष 2022 – 27 के लिए 5 करोड़ शिक्षार्थियों (1.00 करोड़ प्रति वर्ष ) का लक्ष्य निर्धा किया गया है।
इसके लिए “ऑनलाइन टीचिंग, लर्निंग एंड असेसमेंट सिस्टम (OTLAS ) ” का उपयोग किया जाएगा। इस अभियान में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, NCERT और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NOIS ) का सहयोग लिया जाएगा।
नव साक्षर
एक नव साक्षर वह वयस्क या किशोर है, जो समय पर उपलब्ध शैक्षिक अवसरों का उपयोग नहीं कर सका है। तथा जिसने बाद में औपचारिक या गैर- औपचारिक तरीकों से साक्षरता के कौशल को हासिल किया है।
स्रोत – पी.आई.बी.