इसरो के शुक्र मिशन ‘शुक्रयान –1′ 2031 में किए जाने की संभावना
इसरो के अनुसार शुक्र मिशन के लिए उसे अभी तक भारत सरकार से मंजूरी नहीं मिली है । शुक्र मिशन ‘शुक्रयान -1’ का प्रक्षेपण 2024 की बजाय 2031 में किए जाने की संभावना है ।
- वर्ष 2031 में, पृथ्वी और शुक्र ग्रह ऐसी स्थिति में होंगे कि अंतरिक्ष यान को शुक्र ग्रह की कक्षा में प्रवेश कराने के लिए न्यूनतम प्रणोदक की आवश्यकता होगी ।
- शुक्रयान-1 ऑर्बिटर मिशन होगा। इसके वैज्ञानिक पेलोड में हाई – रिज़ॉल्यूशन सिंथेटिक एपर्चर रडार और ग्राउंड- पेनेट्रेटिंग रडार शामिल होंगे।
- यह मिशन एक दीर्घवृत्ताकार कक्षा से शुक्र ग्रह की भू-गर्भीय और ज्वालामुखीय गतिविधि, उसके धरातल पर उत्सर्जन, पवनों की गति, बादलों के आवरण तथा अन्य ग्रहीय विशेषताओं का अध्ययन करेगा ।
मिशन से संबंधित चुनौतियां :
- शुक्र की सतह पर वायुदाब बहुत अधिक होता है । यह पृथ्वी की तुलना में 90 गुना अधिक है।
- इसका वायुमंडल अत्यधिक जहरीला और सल्फ्यूरिक एसिड से भरा हुआ है। इससे शक्तिशाली ग्रीनहाउस प्रभाव उत्पन्न होता है ।
शुक्र ग्रह के लिए भेजे गए अन्य मिशन–
- वेनेरा कार्यक्रम (रूस); अकात्सुकी प्रोजेक्ट (जापान);
- वेरिटास/VERITAS (वीनस एमिसिविटी, रेडियो साइंस, InSAR, टोपोग्राफी, स्पेक्ट्रोस्कोपी),
- मेरिनर – 2 और मैगलन (नासा);
- EnVision मिशन (यूरोप) आदि ।
शुक्र ग्रह–
- शुक्र ग्रह सूर्य से दूरी के क्रम में दूसरे स्थान पर है। आकार और द्रव्यमान की दृष्टि से यह सौरमंडल का छठा सबसे बड़ा ग्रह है।
- इसे पृथ्वी का जुड़वां ग्रह कहा जाता है, क्योंकि दोनों ही ग्रह के आकार, घनत्व और गुरुत्वाकर्षण लगभग समान हैं।
- इसका तापमान 850 डिग्री फारेनहाइट है । यह सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है ।
- सौर मंडल के अन्य ग्रहों के विपरीत यह अपनी धुरी पर पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर घूर्णन करता है ।
एकाकी तरंगें (Solitary Winds: SW)
- भारतीय वैज्ञानिकों ने नासा के मैवेन ( MAVEN) अंतरिक्ष यान द्वारा रिकॉर्ड किए गए डेटा की मदद से मंगल ग्रह के चुंबकमंडल (magnetosphere) में SW की उपस्थिति के प्रारंभिक प्रमाण की पुष्टि की है।
- SW विशेष विद्युत क्षेत्र में होने वाले उतार-चढ़ाव ( द्विध्रुवीय या एकध्रुवीय) हैं, जो निरंतर आयाम – चरण संबंधों का अनुसरण करते हैं । उनके प्रसार के दौरान उनकी आकृति और आकार कम प्रभावित होते हैं।
- मार्स एटमॉस्फियर एंड वोलेटाइल इवोल्यूशन ( MAVEN) मंगल ग्रह के वायुमंडल व आयनमंडल का अध्ययन कर रहा है। साथ ही, ये मंडल सूर्य और सौर पवनों के साथ कैसे अभिक्रिया कर रहे हैं, इसका भी पता लगा रहा है।
स्रोत – द हिन्दू