शिरुई लिली महोत्सव

शिरुई लिली महोत्सव

हाल ही में मणिपुर में राज्य स्तरीय शिरुई लिली महोत्सव (Shirui Lily Festival) 2022 के चौथे संस्करण का आयोजन किया गया है।

  • मणिपुर में यह वार्षिक उत्सव सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा शिरुई लिली (Shirui Lily) के फूल के बारे में जागरूकता लाने के लिये आयोजित किया जाता है।
  • 4 दिन चलने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन मणिपुर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा उखरुल ज़िले के शिरुई गाँव में किया गया।
  • इस महोत्सव को अप्रैल और मई के आसपास आयोजित किया जाता है क्योंकि यह समय ‘शिरुई लिली’ के खिलने का होता है।
  • ज्ञात हो कि यहफूल भारत में केवल मणिपुर के उखरुल ज़िलेमें पाया जाता है, और इसे विश्व में कहीं भी नहीं उगाया जा सकता है।
  • मणिपुर में इस पुष्प की खोज वर्ष 1946 में अंग्रेज़ वैज्ञानिक फ्रैंक किंग्डन-वार्ड द्वारा की गई थी।
  • अपनी बहुत सी विशेषताओं के कारण ही इस पुष्प ने वर्ष 1948 में रॉयल हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी (Royal Horticultural Society- RHS) लंदन के एक फ्लॉवर शो में श्रेष्ठता पुरस्कार जीता था।

शिरुई लिली

  • शिरुई लिली मणिपुर का राजकीय पुष्प है।
  • यह 3 फीट लंबा और घंटी के आकार का नीला-गुलाबी रंग का पुष्प है। इसका वैज्ञानिक नाम लिलियम मैकलिनिया (Lilium Mackliniae) है।
  • शिरुई लिली, ग्राउंड लिली (Ground Lily) की एक प्रजाति है, जो केवल मणिपुर की शिरुई पहाड़ी (Shirui Hills) के आसपास पाई जाती है।
  • इस क्षेत्र में तांगखुल नागा जनजाति निवास करती है।
  • तांगखुल जनजाति द्वारा इसे स्थानीय भाषा में काशोंग तिम्रावोन कहा जाता है, जो तिम्रावोन के नाम पर रखा गया है।

स्रोत –द हिन्दू

Download Our App

MORE CURRENT AFFAIRS

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course