शिगेला जीवाणु (Shigella bacteria)
हाल ही में केरल में शिगेला जीवाणु का संक्रमण फैला हुआ है, जिससे केरल शिगेला जीवाणु के प्रसार को रोकने का प्रयास कर रहा है।
शिगेला जीवाणुओं का एक वंश है। यह शिगेलोसिस नामक संक्रमण का कारण बनता है।
शिगेलोसिस एक जठरांत्र (Gastrointestinal) संक्रमण है। यह एस. सोननेई सहित शिगेला जीवाणु की चार प्रजातियों में से एक के कारण होता है।
यह विश्व भर में जीवाणु जनित डायरिया का दूसरा प्रमुख कारण है। यह 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में मृत्यु का तीसरा प्रमुख कारण है।
यह दूषित भोजन या जल, या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क के माध्यम से फैलता है।
यह अधिकांश निम्न या मध्यम आय वाले देशों (LMICs) में स्थानीय महामारी (Endemic) के रूप में विद्यमान है।
स्रोत –द हिन्दू