शांतीर ओग्रोशेना 2021 सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना ने भाग लिया

शांतीर ओग्रोशेना 2021 सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना ने भाग लिया

  • भारतीय सेना बांग्लादेश में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘शांतीर ओग्रोशेना-2021’ (Shantir ogro shena) में भाग लेगी।
  • 4 अप्रैल को बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्म शताब्दी और मुक्ति सेना के 50 वर्षों की स्मृति में उपलक्ष्य मनाया जायेगा

मुख्य बिंदु:

  • डोगरा रेजिमेंट (Dogra Regiment) के 30 कर्मियों वाली भारतीय सेना की टुकड़ी भूटान, श्रीलंकाई और बांग्लादेश सेनाओं की टुकड़ियों के साथ अभ्यास में भाग लेगी।
  • इस सैन्य अभ्यास की थीम –रोबस्ट पीस कीपिंग ओप्रेसन ( Robust Peace Keeping Operations) है।
  • इस दौरान अमेरिका, ब्रिटेन, तुर्की, सऊदी अरब, कुवैत और सिंगापुर के सैन्य पर्यवेक्षक भी इस अभ्यास के दौरान उपस्थित रहेंगे।

स्रोत – पी आई बी

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course