शांतीर ओग्रोशेना 2021 सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना ने भाग लिया
- भारतीय सेना बांग्लादेश में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘शांतीर ओग्रोशेना-2021’ (Shantir ogro shena) में भाग लेगी।
- 4 अप्रैल को बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्म शताब्दी और मुक्ति सेना के 50 वर्षों की स्मृति में उपलक्ष्य मनाया जायेगा
मुख्य बिंदु:
- डोगरा रेजिमेंट (Dogra Regiment) के 30 कर्मियों वाली भारतीय सेना की टुकड़ी भूटान, श्रीलंकाई और बांग्लादेश सेनाओं की टुकड़ियों के साथ अभ्यास में भाग लेगी।
- इस सैन्य अभ्यास की थीम –रोबस्ट पीस कीपिंग ओप्रेसन ( Robust Peace Keeping Operations) है।
- इस दौरान अमेरिका, ब्रिटेन, तुर्की, सऊदी अरब, कुवैत और सिंगापुर के सैन्य पर्यवेक्षक भी इस अभ्यास के दौरान उपस्थित रहेंगे।
स्रोत – पी आई बी