शहरी भारत को ‘कचरा मुक्त’ बनाने के लिए रोडमैप जारी
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) ने शहरी भारत को ‘कचरा मुक्त’ (Garbage Free) बनाने के लिए रोडमैप जारी किया है।
- MoHUA ने कचरा मुक्त शहरों (CFC) की स्टार रेटिंग प्रोटोकॉल-टूलकिट 2022 लॉन्च की। यह अपशिष्ट प्रबंधन हेतु एक महत्वपूर्ण अभिशासन साधन है।
- टूलकिट को स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 की प्राथमिकताओं के साथ संबद्ध किया गया है। इसमें डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रह, स्रोत पर पृथक्करण, अपशिष्ट प्रसंस्करण और डंप साइट के उपचार के लिए उच्च भारांश आवंटित किया गया है।
- SBM 2.0 को GFC बनाने के समग्र दृष्टिकोण के साथ शुरू किया गया था। इस दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए SBM-U 0 के तहत स्टार रेटिंग प्रोटोकॉल के अनुसार प्रत्येक शहरी स्थानीय निकाय को कम से कम 3 स्टार कचरा मुक्त बनाना प्रमुख उद्देश्य है।
- GFC के लिए एक सेवन स्टार रेटिंग प्रोटोकॉल परिभाषित किया गया है। यह स्वच्छता के उच्च मानकों की ओर अग्रसर होने के लिए शहरों की आकांक्षाओं पर आधारित है।
- मौजूदा GFC प्रोटोकॉल को संशोधित करने और मूल्यांकन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए टूलकिटको आवश्यक समझा गया, ताकि प्रत्येक शहरी स्थानीय निकाय, GFC प्रमाणीकरण के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित हो सके।
- SAM-U 2.0 और 15वें वित्त आयोग दोनों से सरकारी निधियां प्राप्त करने के लिए शहरी स्थानीय निकायों द्वारा कम से कम 1-स्टार प्रमाणन प्राप्त करना एक आवश्यक शर्त बनाई गई है।
स्रोत – द हिन्दू