शंघाई सहयोग संगठन (SCO)

शंघाई सहयोग संगठन (SCO)

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्यों ने डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) पर भारत के प्रस्ताव को अपनाया है।

यह स्वीकृति डिजिटल क्षेत्र में भारत के बढ़ते नेतृत्व को रेखांकित करती है। साथ ही, डिजिटल डिवाइड को समाप्त करने और डिजिटल रूप से कनेक्टेड अधिक क्षेत्रों को बढ़ावा देने के भारत के प्रयासों को मान्यता देती है।

इस प्रस्ताव में आधार एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) और डिजीलॉकर जैसे DPI प्लेटफॉर्म शामिल हैं।

इससे पहले केंद्रीय बजट 2023-24 में कृषि, शिक्षा और वित्त क्षेत्रकों में DPI के लिए योजनाओं की घोषणा की गई थी।

DPI का तात्पर्य साझा डिजिटल बिल्डिंग ब्लॉक्स के एक सेट से है, जैसे एप्लीकेशंस, सिस्टम्स और प्लेटफॉर्म्स ये इंटरऑपरेबल ओपन स्टैंडर्ड्स या स्पेसिफिकेशंस द्वारा संचालित होते हैं।

भारत में आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले DPls को सामूहिक रूप से इंडिया स्टैक के नाम से जाना जाता है।

इसके तीन अलग-अलग स्तर हैं-

विशिष्ट पहचान (आधार);

बेहतर भुगतान प्रणाली (एकीकृत भुगतान इंटरफेस, आधार भुगतान ब्रिज, आधार सक्षम भुगतान सेवा आदि); तथा

डेटा एक्सचेंज (डिजिलॉकर और अकाउंट एग्रीगेटर ) ।

DPI के लाभ

आधार के उपयोग से कोविड महामारी के दौरान सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े भुगतानों को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में सहजता से हस्तांतरित किया गया था।

इससे लीकेज को कम करने, भ्रष्टाचार को रोकने, सरकारी योजनाओं में कवरेज बढ़ाने आदि में मदद मिली है।

डिजिटल भुगतान के उपयोग से छोटे व्यापारियों को ग्राहकों की संख्या बढ़ाने में मदद मिली है। इसके अतिरिक्त, व्यक्तियों और कंपनियों की वित्तीय सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित हुई है।

डिजिटलीकरण से अर्थव्यवस्था को औपचारिक बनाने में भी मदद मिली है। जुलाई 2017 और मार्च 2022 के बीच GST भुगतान के लिए 8.8 मिलियन नए करदाताओं का पंजीकरण इसका प्रमाण है।

CoWIN प्लेटफॉर्म की वजह से भारत में टीकाकरण कार्यक्रम को तीव्र गति से आगे बढ़ाने में मदद मिली है।

अन्य संबंधित सुर्खियां

भारत ने G7 स्वास्थ्य मंत्रियों की एक बैठक में डिजिटल स्वास्थ्य पर वैश्विक पहल के माध्यम से सभी डिजिटल पहलों को समेकित करने का प्रस्ताव दिया। यह पहल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में स्थित होगी।

स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course