व्यवसाय सुधार कार्य योजना (Business Reforms Action Plan -BRAP) आकलन रिपोर्ट

व्यवसाय सुधार कार्य योजना (Business Reforms Action Plan BRAP) आकलन रिपोर्ट

  • हाल ही में वर्ष 2020 के लिए व्यवसाय सुधार कार्य योजना (Business Reforms Action Plan -BRAP) के कार्यान्वयन के आधार पर राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों की आकलन रिपोर्ट जारी की गयी है।
  • उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) वर्ष 2014 से देश भर में व्यवसाय सुगमता में सुधारों के संचालन के लिए BRAP जारी कर रहा है।
  • BRAP 2020 सूचना तक पहुंच, सिंगल-विंडो सिस्टम,श्रम, पर्यावरण, क्षेत्रीय सुधार आदि जैसे 15 व्यावसायिक विनियामक क्षेत्रों को शामिल करती है।
  • BRAP 2020 में पहली बार आर्थिक क्षेत्रवार सुधारों का सुझाव दिया गया है। इनमें 9 क्षेत्रों में 72 सुधारों की पहचान की गई है।

BRAP-2020 राज्यों को निम्नलिखित श्रेणियों में वर्गीकृत करती है:

  • शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वाले (top achievers),
  • उपलब्धि हासिल करने वाले (achievers),
  • आकांक्षी (aspires) और उभरते व्यवसाय इकोसिस्टम्स।

इससे पहले राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को केवल रैंक प्रदान किया जाता था। आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना को शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वाले राज्य घोषित किया गया है।

BRAP का महत्व

  • यह एक दूसरे की सर्वोत्तम प्रथाओं से सीखने की संस्कति को बढ़ावा देती है।
  • यह प्रत्येक राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश में व्यवसाय के अनुकूल परिवेश को बढ़ावा देकर एक निवेशक-अनुकूल माहौल बनाती है।
  • मौजूदा विनियमों को सुव्यवस्थित करती है। साथ ही, अनावश्यक अनिवार्यताओं और प्रक्रियाओं को समाप्त करती है।
  • BRAP का निष्पादन विश्व बैंक द्वारा अपनी डूइंग बिजनेस रिपोर्ट (DBR) के लिए किए गए वार्षिक आकलन की तर्ज पर किया जाता है।
  • विश्व बैंक ने वर्ष 2021 में डुइंग बिजनेस रिपोर्ट को बंद करने का निर्णय लिया था। यह निर्णय वर्ष 2018 और वर्ष 2020 की रिपोर्ट में पाई गई डेटा संबंधी अनियमितताओं की समीक्षा के बाद लिया गया था।

स्रोत –द हिन्दू

Download Our App

MORE CURRENT AFFAIRS

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course