वोस्ट्रो खाता
हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता यूको बैंक को भारतीय रुपये में व्यापार निपटान के लिए रूस के गाजप्रोम बैंक में एक विशेष बोस्ट्रो खाता खोलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी मिल गई है। ऐसी मंजूरी प्राप्त करने वाला यह पहला बैंक है।
- वोस्ट्रो खाता एक ऐसा खाता होता है, जो एक कॉरस्पॉडेंट बैंक दूसरे बैंक की ओर से रखता है। उदाहरण के लिए, HSBC वोस्ट्रो खाता भारत में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा प्रबंधित किया जाता है। यह कदम रुपये को बाजार की अस्थिरता से बचाएगा। साथ ही, रूस की मदद भी करेगा, क्योंकि प्रतिबंधों के कारण रूस स्विफ्ट/SWIFT प्रणाली का उपयोग नहीं कर सकता है।
- SWIFT विदेशी मुद्रा में भुगतान के लिए बैंकों द्वारा उपयोग की जाने वाली एक प्रणाली है। वोस्ट्रो लैटिन शब्द ‘योर्स (तुम्हारा) से लिया गया है।
स्रोत –द हिन्दू