वैश्विक जैव विविधता फ्रेमवर्क फंड (GBFF) निर्मित

वैश्विक जैव विविधता फ्रेमवर्क फंड (GBFF) निर्मित

हाल ही में आयोजित ‘वैश्विक पर्यावरण सुविधा (Global Environment Facility – GEF)’ की 7वीं  सभा में “वैश्विक जैव विविधता फ्रेमवर्क कोष (Global Biodiversity Framework Fund-GBFF) “लॉन्च किया गया है ।

GBFF के माध्यम से सरकारें, गैर-लाभकारी संस्थाएं और निजी क्षेत्र अब GBFF में अपने धन का योगदान कर सकते हैं

इस इस वित्तीय योगदान से ‘कुनमिंग- मॉन्ट्रियल ग्लोबल बायोडायवर्सिटी फ्रेमवर्क’ (KMGBF) के लक्ष्यों और टार्गेट्स को पूरा किया जा सकेगा ।

GBFF का लक्ष्य:

  • MGBF का लक्ष्य 2030 तक 30% भूमि और 30% तटीय और समुद्री क्षेत्रों की रक्षा करना है, जिसे 30- by-30 के रूप में जाना जाता है।
  • GBFF से लगभग 20% धनराशि जैव विविधता की रक्षा और संरक्षण के लिए मूलवासी और स्थानीय कार्रवाई का समर्थन करने के लिए लक्षित है।
  • फंड के कम से कम 36% संसाधनों का उद्देश्य सबसे वल्नरेबल लोगों, लघु द्वीपीय विकासशील राज्यों और कम विकसित देशों का समर्थन करना है।
  • निजी क्षेत्र की भागीदारी के माध्यम से संसाधनों को बढ़ाने और नीतियों को सुव्यवस्थित सुनिश्चित करने के लिए लगभग 25% फंड चयनित अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के माध्यम से वितरित किया जाएगा।

GBFF के बारे में:

  • गवर्नेस: GBFF परिषद में निम्नलिखित प्रकार से प्रतिनिधित्व होगा – 16 सदस्य विकासशील देश ; 14 सदस्य विकसित देश तथा 2 सदस्य मध्य एवं पूर्वी यूरोप और पूर्व सोवियत संघ के देशों से । GBFF परिषद के निर्णय GEF तंत्र की तर्ज पर सर्वसम्मति से लिए जाएंगे ।
  • वित्तीय प्रबंधन: विश्व बैंक को GBFF के ट्रस्टी की भूमिका निभाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा ।
  • GBFF की स्थापना पारदर्शिता के लिए क्षमता – निर्माण पहल (CBIT) ट्रस्ट फंड, अल्प-विकसित देश (LDCs) निधि, विशेष जलवायु परिवर्तन निधि और नागोय प्रोटोकॉल कार्यान्वयन कोष (NPIF) की तर्ज पर की जाएगी।

वैश्विक पर्यावरण सुविधा (GEF):

  • वैश्विक पर्यावरण सुविधा (जीईएफ) एक वित्तीय तंत्र है जो विकासशील देशों को उन परियोजनाओं के लिए अनुदान प्रदान करता है जो  वैश्विक पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं और  स्थानीय समुदायों में स्थायी आजीविका को बढ़ावा देते हैं।
  • इसकी स्थापना 1992 के रियो पृथ्वी शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर की गई थी ।
  • यह 183 देशों, अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों, नागरिक समाज संगठनों और निजी क्षेत्र की एक अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी है जो वैश्विक पर्यावरणीय मुद्दों को संबोधित करती है।
  • इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी, यूएसए में है।

कार्य:

सात मुख्य क्षेत्र: जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन (शमन और अनुकूलन), रसायन, अंतर्राष्ट्रीय जल, भूमि क्षरण, सतत वन प्रबंधन/आरईडीडी और ओजोन परत की कमी।

स्रोत – डाउन टू अर्थ

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course