आधुनिक दासता के वैश्विक अनुमान रिपोर्ट

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

आधुनिक दासता के वैश्विक अनुमान रिपोर्ट

हाल ही में आधुनिक दासता के वैश्विक अनुमान रिपोर्ट, 2021 (Global Estimates of Modern Slavery, 2021 report) जारी की गई है । इसे अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा जारी किया  गया है।

इस रिपोर्ट में आधुनिक दासता को परिभाषित किया गया है। इसमें में दो प्रमुख घटकों अर्थात् ‘जबरन श्रम’ और ‘जबरन विवाह’ को शामिल किया गया है।

आधुनिक दासता से तात्पर्यः यह शोषण की ऐसी परिस्थितियों को संदर्भित करती है, जहाँ कोई व्यक्ति डर, हिंसा, दबाव, छल और ताकत के दुरुपयोग के कारण न तो कार्य करने से मना कर सकता है और न ही कार्य छोड़ कर जा सकता।

रिपोर्ट के प्रमुख निष्कर्ष

  • वर्ष 2021 में विश्व में 50 मिलियन लोग आधुनिक दासता में जीवन व्यतीत कर रहे थे। यह आंकड़ा वर्ष 2016 में 40 मिलियन था।
  • इस प्रकार पिछले पांच वर्षों में आधुनिक दासता के मामलों में 25% की वृद्धि हुई है।
  • इनमें से 28 मिलियन लोग जबरन मजदूरी में और 22 मिलियन जबरन विवाह में फंसे हुए हैं।

स्रोत –द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Related Articles

Youth Destination Facilities