वैनेडियम के भंडार (Vanadium)
- हाल ही में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जूओलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) ने अरुणाचल प्रदेश के तमांग और डेपो क्षेत्रों में वैनेडियम के भंडार की खोज की है।
- वैनेडियम एक उप-उत्पाद है जो वनेफेरस मैग्नेटाइट अयस्कों के प्रसंस्करण से प्राप्त होता है। अपने शुद्ध रूप में वैनेडियम नरम और भूरे रंग का होता है।
वैनेडियम (Vanadium) :
- वैनेडियम एक रासायनिक तत्त्व है जिसका प्रतीक (V) है।यह एक दुर्लभ तत्त्व (Scarce Element) है जिसकी एक उचित संरचना होती है जो अपनी प्रकृति में कठोर, सिल्की ग्रे, मुलायम और लचीली संक्रमण धातु (Transition Metal) है।
- आवर्त सारणी में 3-12 समूहों में शामिल सभी तत्त्वों को संक्रमण धातुओं की श्रेणी में रखा जाता है। ये ऊष्मा के साथ-साथ विद्युत के प्रति भी एक अच्छा सुचालक होते हैं।
वैनेडियम के अयस्क:
पेट्रोनाइट (Patronite), वैनडायनाइट (Vanadinite), रोज़कोलाइट (Roscoelite) और कारनोटाइट (Carnotite)
भारत में वैनेडियम का भंडार:
- भारतीय खान ब्यूरो के अनुसार, भारत में वैनेडियम का कुल अनुमानित भंडार लगभग 24.63 मिलियन टन है। इसमें से अनुमानित वैनेडियम पेंटोक्साइड 64,594 टन है।
- भारत में प्रतिवर्ष 3,360 मीट्रिक टन वैनेडियम की खपत होती है। यह दुनिया के द्वारा वैनेडियम खपत का 4% है। वैश्विक स्तर पर, 84,000 टन वैनेडियम की सालाना खपत होती है।
- भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार वैनेडियम खनिज भूवैज्ञानिक रूप से चीन के “स्टोन कोल” वैनेडियम भंडार के समान है।
- भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने डेपो क्षेत्र में छह किलो मीटर से अधिक की लंबाई के लिए लगभग सात मीटर मोटी कार्बनेशियस फाइलाइट की खोज की है।
- सुबनसिरी जिले में 15.5 किमी की लंबाई और 7 मीटर की मोटाई में वैनेडियम पाया गया।
चीन में वैनेडियम का उत्पादन और खपत:
चीन विश्व वैनेडियम उत्पादन का 44% उपभोग करता है और चीन दुनिया में 57% वैनेडियम का उत्पादन करता है।
वैनेडियम के उपयोग:
- वैनेडियम मिश्र धातु चरम वातावरण में टिकाऊ होती हैं। यह जंग रोधी होती है। इसका उपयोग इस्पात की तन्य शक्ति में सुधार करते हैं और सुरंगों, इमारतों और पुलों के लिए उपयोग किए जाने वाले इस्पात सलाखों को सुदृढ़ करने के लिए जाता है। इसकी परमाणु संख्या 23 है।
- वैनेडियम पेंटोक्साइड का उपयोग सल्फ्यूरिक एसिड के उत्पादन में उत्प्रेरक के रूप में किया जाता है।
- दुनिया में उत्पादित वैनेडियम का 85% स्टील एडिटिव के रूप में उपयोग किया जाता है।वैनेडियम स्टील का उपयोग गियर, साइकिल फ्रेम, एक्सल और अन्य महत्वपूर्ण घटकों में किया जाता है।
- वैनेडियम डाइऑक्साइड का उपयोग कांच की कोटिंग्स के उत्पादन में किया जाता है।
स्रोत –द हिन्दू