बांग्लादेशी वैक्सीन वैज्ञानिक और पाकिस्तान के एक माइक्रोफाइनेंस विशेषज्ञ, इस वर्ष के रेमन मैग्सेसे पुरस्कार के पांच प्राप्तकर्ताओं में शामिल हैं।
रेमन मैग्सेसे पुरस्कार को नोबेल पुरस्कार का एशियाई संस्करण माना जाता है।
बांग्लादेश से डॉ. फिरदौसी कादरी और पाकिस्तान से मुहम्मद अमजद साकिब के अतरिक्त, अन्य विजेताओं में फिलिपिनो फिशर और सामुदायिक पर्यावरणविद रबर्टोबैलोन, को मानवीय कार्यों और शरणार्थी सहायता हेतु अमेरिकी स्टीवन मुंसी और खोजी पत्रकारिता के लिए इंडोनेशियाई संस्था ‘वॉचडॉक’ (Watch doc) सम्मिलित हैं।
रमन मैगसेसे पुरस्कार
- रमन मैगसेसे पुरस्कार (Ramon Magsaysay Award) एशिया के व्यक्तियों एवं संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करने के लिये प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार, फ़िलीपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रमन मैगसेसे की याद में दिया जाता है।
- रमन मैगसेसे पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1958 में की गई थी और पहला पुरस्कार भारत के ‘विनोबा भावे’ को प्रदान किया गया था।
स्रोत – द हिन्दू