विस्फोटक की पहचान हेतु नैनोस्निफर तकनीक

विस्फोटक की पहचान हेतु नैनोस्निफर तकनीक

हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने नेनोस्निफ़र (Nano Sniffer) का अनावरण किया। यह दुनिया का पहला एक ‘माइक्रोसेंसर-आधारित विस्फोटक ट्रेस डिटेक्टर’ (Microsensor based explosive trace detector- ETD) है।

महत्व:

  • नेनोस्निफ़र तकनीकी को आईआईटी बॉम्बे इनक्यूबेटेड स्टार्टअप नैनोस्निफ टेक्नोलॉजीज (IIT Bombay Incubated Startup Nano sniff Technologies) द्वारा विकसित किया गया है।
  • ‘नैनोस्निफर’, अनुसंधान, विकास और विनिर्माण के मामले में 100% ‘मेड इन इंडिया का उत्पाद’ है। ‘नैनोस्निफर’ की मुख्य तकनीक अमेरिका और यूरोप में पेटेंट द्वारा संरक्षित है।
  • भारत द्वारा निर्मित यह उपकरण 10 सेकंड से भी कम समय में विस्फोटक का पता लगा सकता है। यह सैन्य, पारंपरिक और घर में निर्मित आदि विस्फोटक के सभी वर्गों का पता लगाता सकता है।
  • यह किफायती उपकरण आयातित विस्फोटक ट्रेस डिटेक्टर उपकरणों पर भारत की निर्भरता को कम करेगा।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course