विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वेरिएंट्स का किया नामकरण
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस वेरिएंट्स का नामकरण करने के लिए ग्रीक वर्णमाला के 4 अक्षरों के आधार पर नामों की सिफारिश की है। इसी परीपेक्ष्य में भारत में पाए जाने वाले B.1.617.2 वेरिएंट को ‘डेल्टा’ नाम दिया है।
मुख्य बिंदु
भारत के अलावा यूके में पाए गये वेरिएंट को ‘अल्फा’ नाम दिया गया है। यह वैज्ञानिक नामकरण की प्रणाली जारी रहेगी, जबकि नए नाम केवल उन देशों में पाए जाने वेरिएंट को ही दिए जायेंगे, जिसमें उन देशों का नाम नहीं जोड़ा जायेगा।
चिंताजनक वेरिएंट (Variants of Concern)
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 4 चिंताजनक वेरिएंट 1.1.7, B.1.351, P2 और B.1.617.2.की पहचान की है। उन्हें क्रमशः अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा के रूप में नामकृत किया जाएगा ।
स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस