हाल ही में, 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया। इसे वर्ष 2014 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा युवाओं को रोजगार, बेहतर काम और उद्यमिता हेतु कौशल-युक्त बनाने के रणनीतिक महत्व का उत्सव मनाने के लिए 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में घोषित किया गया था।
मुख्य बिंदु
- यह दिवस, ‘इंचियोन घोषणा: एजुकेशन 2030’ (Incheon Declaration: Education 2030) को अपनाए जाने को चिह्नित करता है।
- विदित हो कि, इंचियोन घोषणा, सतत विकास लक्ष्यसंख्य -4, का एक हिस्सा है, और इसमें समावेशी और समान गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुनिश्चित करने और सभी के लिए आजीवन सीखने के अवसरों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है।
- इस वर्ष ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ 2021 की थीम– “महामारी-उपरांत युवा कौशल की पुनर्कल्पना” (Reimagining Youth Skills Post-Pandemic) रही है।
स्रोत – द हिन्दू