विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह और प्रतिरक्षण एजेंडा 2030

विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह और प्रतिरक्षण एजेंडा 2030

हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र और अन्य एजेंसियों ने विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह के दौरान प्रतिरक्षण एजेंडा 2030(Immunization Agenda -IA 2030) लॉन्च किया है।

मुख्यतः इसे “A Global Strategy to leave No One Behind” शीर्षक के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन, टीकाकरण के लिए ग्लोबल एलायंस (GAVI) और यूनिसेफ द्वारा लॉन्च किया गया है ।

यह संयुक्त राष्ट्र के अनिवार्य सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में योगदान देगा, विशेष रूप से एसडीजी-3 अर्थात् ‘अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण’।

टीकाकरण एजेंडा 2030(IA2030) के सन्दर्भ में:

  • इसका लक्ष्य “जीवन भर टीकाकरण” को बढ़ावा देना है। कोवड -19 महामारी ने वैश्विक स्तर पर नियमित टीकाकरण को प्रभावित किया है।
  • WHO के अनुसार, यदि इसे सम्पूर्ण तरह से लागू किया जाता है, तो IA 2030 के तहत 50 मिलियन लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। इसमें से 75% कम आय वाले और निम्न-मध्यम आय वाले देशों के लोग होंगे।
  • यह प्रतिरक्षण और ‘टीकाकरण दशक 2021-2030’ के लिए एक महत्वाकांक्षी, अतिव्यापी वैश्विक दृष्टि और रणनीति निर्धारित करता है।
  • इसका उद्देश्य ग्लोबल वैक्सीन एक्शन प्लान(जीवीएपी) के उन लक्ष्यों को प्राप्त करना है जो इससे पहले वैश्विक ‘टीकाकरण दशक 2011–2020 रणनीति’ के हिस्से के रूप में पूरे किए जाने थे।
  • यह टीकाकरण पूरी तरह से मजबूत प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की प्राप्ति में योगदान देता है। यह सात रणनीतिक प्राथमिकताओं के एक वैचारिक ढांचे पर आधारित है:

IA 2030 की सात प्राथमिकताएं इस प्रकार हैं:

  1. यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज(Universal Health Coverage)
  2. प्रतिबद्धता और मांग(Commitment and Demand)
  3. कवरेज और इक्विटी(Coverage and Equity)
  4. प्रकोप और आपात स्थिति(Outbreaks and Emergencies)
  5. एकीकरण(Life Course and Integration)
  6. आपूर्ति और स्थिरता(Supply and Sustainability)
  7. अनुसंधान और नवाचार(Research and Innovation)

इसे चार मुख्य सिद्धांतों द्वारा रेखांकित किया गया है:

  1. यह लोगों को केंद्र में रखता है|
  2. देशों द्वारा नेतृत्व किया जाता है|
  3. व्यापक साझेदारी के माध्यम से कार्यान्वित किया जाता है|
  4. डेटा द्वारा संचालित होता है।

IA2030 के लक्ष्य:

  • इस नए टीकाकरण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), यूनिसेफ और अन्य जैसी वैश्विक एजेंसियों ने इस दशक में 50 मिलियन वैक्सीन-निवारक संक्रमणों से बचने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • शून्य-खुराक (zero dose)वाले बच्चों की संख्या को 50% तक कम करना । शून्य-खुराक बच्चे वे हैं जिन्हें टीकाकरण कार्यक्रमों के माध्यम से कोई टीका नहीं मिला है।
  • इसके साथ ही बचपन और किशोरावस्था में दिए गए आवश्यक टीकों के लिए 90% कवरेज प्राप्त करना।
  • संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों का लक्ष्य IA2030 के माध्यम से यह सुनिश्चित करना है कि टीकाकरण के लाभों को देशों के बीच और समान रूप से साझा किया गया है या नहीं।

टीकाकरण पर भारत की पहल:

  • कोविड-19 महामारी के दौरान नियमित टीकाकरण में चूक गए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को कवर करने के लिए हाल ही में, प्रखर मिशन इन्द्रधनुष (Intensified Mission Indra dhanush : IMI -3.0 )योजना शुरू की गई है।
  • भारत में टीकाकरण कार्यक्रम 1978 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रतिरक्षण कार्यक्रम (ईपीआई) के रूप में पेश किया गया था। 1985 में, कार्यक्रम को, यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम (UIP) ’के रूप में संशोधित किया गया था।
  • भारत COVAXका भी प्रमुख आपूर्तिकर्ता है, भारत ने विभिन्न देशों में कोविड वैक्सीन की आपूर्ति करने के लिए ‘वैक्सीन मैत्री’ अभियान भी शुरू किया है ।

विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह

विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह हर साल अप्रैल के अंतिम सप्ताह में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य सभी उम्र के लोगों को बीमारी से बचाने के लिए टीकों के उपयोग को बढ़ावा देना है।

टीकाकरण

  • टीकाकरण उस प्रक्रिया को कहते हैं जिससे लोग सूक्ष्मजीवों (औपचारिक रूप से रोगजनकों) के साथ संक्रमण के कारण होने वाली बीमारी से सुरक्षित रहते हैं।
  • टीकाकरण वैश्विक स्वास्थ्य और विकास के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण है ,इससे हर साल लाखों लोगों की जान बचती है।
  • जनवरी 2021 में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को वैक्सीन और टीकाकरण के लिए ग्लोबल एलायंस (Global Alliance for Vaccines and Immunization –GAVI) बोर्ड में सदस्य के रूप में नामित किया गया था।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course