विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA)
विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी वाडा (WADA) की स्थापना वर्ष 1999 में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की पहल के तहत एक फाउंडेशन के रूप में की गई थी।
यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में डोपिंग के खिलाफ कार्रवाई को बढ़ावा देने और उसका समन्वय करने का प्रयास करता है।
यह विश्व डोपिंग-रोधी संहिता की निगरानी करता है।
यूनेस्को का खेलों में डोपिंग के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय अभिसमय संहिता की प्रभावशीलता को सुनिश्चित करने में मदद करता है।
भारत इस अभिसमय का एक हस्ताक्षरकर्ता है।
वाडा (WADA) की प्रमुख गतिविधियों में शामिल हैं:
- वैज्ञानिक अनुसंधान व शिक्षा,
- डोपिंग-रोधी क्षमताओं का विकास करना,
- विश्व डोपिंग-रोधी संहिता की निगरानी करना आदि।
स्रोत –द हिन्दू