विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस

7 जून को तीसरा ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ (World Food Safety Day) मनाया गया है। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है।

मुख्य बिंदु

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस की शुरुआत वर्ष 2019 में ‘संयुक्त राष्ट्र’ द्वारा की गई थी । इस दिन को ‘जिनेवा सम्मेलन’ (Geneva Conference) एवं 2019 में आयोजित ‘अदीस अबाबा सम्मेलन’ (Addis Ababa Conference) द्वारा “खाद्य सुरक्षा का भविष्य” पर किए गए आह्वान को सुदृढ़ करने के लिए मनाया जाता है।

अदीसअबाबा सम्मेलन (Addis Ababa Conference)

खाद्य सुरक्षा पर आयोजित ‘अदीस अबाबा सम्मेलन’विश्व पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन था। इस सम्मेलन ने ‘सतत विकास लक्ष्यों’ तक पहुंचने हेतु प्राथमिकताओं पर चर्चा की गई, और पोषण पर संयुक्त राष्ट्र दशक की कार्रवाई का समर्थन भी किया।

पोषण पर कार्रवाई का संयुक्त राष्ट्र दशक (UN Decade of Action on Nutrition)

पोषण पर कार्रवाई का संयुक्त राष्ट्र दशक 2016-25 के लिए संयुक्त राष्ट्र की एक प्रतिबद्धता है। इस दशक को विश्व संगठन से बढ़ी हुई पोषण क्रियाएं प्राप्त होंगी।

स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course