विश्व कृषि पर्यटन दिवस

विश्व कृषि पर्यटन दिवस (World Agri-Tourism Day)

16 मई को सम्पूर्ण विश्व में विश्व कृषि पर्यटन दिवस (World Agri-Tourism Day) का आयोजन किया गया है। विश्व कृषि-पर्यटन दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।

वर्ष 2021 में, विश्व कृषि-पर्यटन दिवस को ‘Rural Women Sustainable Entrepreneurship Opportunities through Agri Tourism’ थीम के तहत मनाया गया है ।

कृषि पर्यटन क्या है ?

  • कृषि-पर्यटन में शहरी पर्यटक गाँव में किसानों के घर पर रहते हैं, और उनसे खेती के बारे में जानकारी लेते हैं। साथ ही अपने प्रवास के दौरान वे खेती की बहुत सी गतिविधियों जैसे ट्रैक्टर की सवारी, बैलगाड़ी की सवारी आदि का आनन्द लेते हैं । इसके अतिरिक्त, वे लोक गीतों और नृत्यों का आनंद लेते हैं।
  • पर्यटक किसानो से ताजा कृषि उपज खरीदते हैं। इसके बदले में, किसान पर्यटकों को रहने हेतु आवास की सुविधा देते हैं, और उनके प्रवास के दौरान उनका मनोरंजन करते हैं। यह किसानों के लिए एक अतिरिक्त आय के रूप में कार्य करता है। साथ ही, यह स्थानीय युवाओं को टूरिस्ट गाइड के रूप में नियुक्त करता है। इस तरह यह कार्यक्रम रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है।
  • हाल ही में कृषि पर्यटन विकास निगम (Agriculture Tourism Development Corporation) के एक सर्वेक्षण के अनुसार लगभग 0.56 मिलियन पर्यटकों ने कृषि-पर्यटन केंद्रों का दौरा किया। यह 2019 में बढ़कर 0.61 मिलियन और 2020 में 0.78 मिलियन हो गया है।

कृषि-पर्यटन नीति (Agro-Tourism policy)

  • विदित हो कि महाराष्ट्र देश में कृषि-पर्यटन को विकसित और बढ़ावा देने वाला अग्रणी राज्य है। इसने सितंबर 2020 में, कृषि-पर्यटन नीति (Agro-Tourism policy) पारित की। जिसका उद्देश्य पर्यटकों को खेती का आनंद प्रदान करना और किसानों की आय बढ़ाने में मदद करना है।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course