विश्व आर्थिक मंच का दावोस एजेंडा’ 22

विश्व आर्थिक मंच का दावोस एजेंडा’ 22

विश्व आर्थिक मंच (WEF) दावोस एजेंडा में अपनी वार्षिक बैठक आयोजित कर रहा है।

बैठक के प्रमुख बिंदु:

भारतीय प्रधानमंत्री ने विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum’s – WEF) के दावोस एजेंडा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। संबोधन के दौरान मुख्य विषय निम्न थे –

एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य:

  • COVID-19 महामारी के दौरान ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ के अपने दृष्टिकोण के बाद, भारत ने आवश्यक दवाओं और टीकों का निर्यात करके कई लोगों की जान बचाई।
  • भारत ने 31 दिसंबर 2021 तक 97 देशों को COVID-19 टीकों की 173 लाख खुराकें वितरित की हैं।

प्रो-प्लेनेट पीपुल्स (P3) एप्रोच:

  • जलवायु परिवर्तन के प्रति भारत की प्रतिबद्धताओं को रेखांकित करते हुए ग्लोबल फोरम (यूएनएफसीसीसी सीओपी 26) में “पी3 (प्रो-प्लैनेट-पीपल) मूवमेंट” का विचार प्रस्तावित किया गया।
  • भारत के “स्वच्छ, हरित, सतत और विश्वसनीय” ऊर्जा लक्ष्यों को दोहराया, जो वर्ष 2070 तक शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

विश्व आर्थिक मंच’ (WEF) का महत्त्व:

विश्व आर्थिक मंच (WEF) एक स्विस गैर-लाभकारी संगठन है जिसकी स्थापना वर्ष 1971 में जिनेवा (स्विट्जरलैंड) में हुई थी। यह स्विस सरकार द्वारा सार्वजनिक-निजी सहयोग के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संगठन के रूप में मान्यता प्राप्त है।

  • विश्व आर्थिक मंच के शिखर सम्मेलन में विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष, नीति निर्माता, शीर्ष अधिकारी, उद्योगपति, मीडिया हस्तियों और तकनीकी विशेषज्ञों सहित राजनीतिक और कॉर्पोरेट के महत्वपूर्ण व्यक्ति भाग लेते हैं।
  • WEF में विचार-विमर्श सार्वजनिक क्षेत्र और कॉर्पोरेट जगत द्वारा किए गए निर्णयों को प्रभावित करता है, विशेष रूप से वैश्विक महत्व के मुद्दों जैसे गरीबी, सामाजिक चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन और वैश्विक आर्थिक सुधार पर।
  • स्विट्ज़रलैंड में ‘स्की रिज़ॉर्ट’ में आर्थिक, कॉर्पोरेट और राजनीतिक क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों की यह बैठक समय-समय पर उभरने वाली वैश्विक चुनौतियों का समाधान खोजने का सही अवसर प्रदान करती है।

WEF द्वारा प्रकाशित प्रमुख रिपोर्ट निम्नलिखित हैं:

  • ऊर्जा संक्रमण सूचकांक (Energy Transition Index- ETI)
  • वैश्विक प्रतिस्पर्द्धात्मकता रिपोर्ट (Global Competitiveness Report)
  • वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट (Global Gender Gap Report)
  • वैश्विक जोखिम रिपोर्ट (Global Risk Report)
  • वैश्विक यात्रा और पर्यटन रिपोर्ट (Global Travel and Tourism Report)

स्रोत: द हिंदू

MORE CURRENT AFFAIRS

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course