विद्यालय नवाचार दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम (SIATP) का शुभारंभ
हाल ही में, विद्यालय नवाचार दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम (School Innovation Ambassador Training Program: SIATP) का शुभारंभ किया गया है।
- इस कार्यक्रम को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) तथा जनजातीय कार्य मंत्रालय (MTA) की साझेदारी में शिक्षा मंत्रालय के नवोन्मेष प्रकोष्ठ (Innovation Cell) द्वारा अभिकल्पित किया गया है।
- यह स्कूली शिक्षकों के लिए अभिनव प्रकृति का अपनी तरह का एक विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य 50,000 स्कूली शिक्षकों को नवाचार, उद्यमिता, बौद्धिक संपदा अधिकार, डिजाइन थिंकिंग आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान करना है।
- इन प्रशिक्षित शिक्षकों को ‘नवाचार दूत’ (Innovation Ambassadors) के रूपमें नामित किया जाएगा।
‘SIATP’ का महत्वः
- जनजातीय क्षेत्रों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी, और बच्चों में रचनात्मकता का सृजन होगा।
- यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप है, जो विद्यालय स्तर पर समस्या समाधान और समालोचनात्मक विचारशीलता के लिए युवा छात्रों के पोषण पर बल देती है।
विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा किए गए विभिन्न प्रयास
- जनजातीय बच्चों को यथा संभव सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (EMRS), SIATP से अत्यधिक लाभान्वित होंगे।
- “समग्र शिक्षा” सभी स्तरों पर एक समावेशी और समान गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए विद्यालयी शिक्षा हेतु एक एकीकृत योजना है।
- राष्ट्रीय स्कूल प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक समग्र उन्नति पहल (निष्ठा) National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement: NISHTHA) प्रारंभिक स्तर पर सीखने के परिणामों में सुधार के लिए सबसे व्यापक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम है।
स्रोत – पी आई बी