वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व (VTR)
बिहार के वन विभाग ने ‘वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व’ में हाथी बचाव केंद्र की स्थापना की है।
वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व पश्चिमी चंपारण जिले में नेपाल के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा के उत्तर-पूर्वी छोर पर स्थित है।
यह रिज़र्व पश्चिम में गंडक नदी से घिरा हुआ है।
यह उत्तर में नेपाल के चितवन राष्ट्रीय उद्यान के 5 साथ सटा हुआ है। चितवन उत्तर प्रदेश में ‘सोहगीबरवा वन्यजीव अभयारण्य’ के साथ एक वनाच्छादित सीमा साझा करता है।
भौगोलिक विशेषताएं–
यह तराई–भाबर वनस्पतियों के अनूठे संयोजन वाले वनों के अंतिम हिस्सों में से एक को दर्शाता है। यह एकमात्र संरक्षित क्षेत्र है, जहां शिवालिक और गंगा के मैदानी इलाकों में गौर (Gaur) पाया जाता है।
स्रोत –द हिन्दू