वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM)
वायु प्रदूषण से निपटने के लिए, CAQM ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) वाले राज्यों को अनुमोदित ईंधन की एक मानक सूची अपनाने का निर्देश दिया है।
इस सूची का विभिन्न उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जा सकता है।
मानक सूची में पेट्रोल, डीजल, हाइड्रोजन/मीथेन, प्राकृतिक गैस, एलपीजी, विद्युत आदि शामिल हैं।
CAQM वर्ष 2020 में स्थापित एक वैधानिक निकाय है। यह NCR और इसके आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए कार्य करता है।
CAQM के कार्यः
- वायु गुणवत्ता की निगरानी पर कार्रवाई का समन्वय करना।
- NCR में वायु प्रदूषण को रोकने और नियंत्रित करने के लिए योजना बनाना तथा उसे क्रियान्वित करना। तकनीकी संस्थानों के साथ नेटवर्किंग के माध्यम से अनुसंधान और विकास का संचालन करना।
स्रोत –द हिन्दू