वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट (WHR), 2023

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट (WHR), 2023

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क (UN-SDSN) ने वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट (WHR), 2023 जारी की है।

यह रिपोर्ट निम्नलिखित 6 प्रमुख घटकों के आधार पर खुशहाली (हैप्पीनेस) के स्तर का मूल्यांकन करती है –

  1. स्वस्थ जीवन प्रत्याशा,
  2. प्रति व्यक्ति GDP,
  3. सामाजिक समर्थन,
  4. कम भ्रष्टाचार,
  5. समुदाय में उदारता और
  6. जीवन के प्रमुख निर्णय लेने की स्वतंत्रता ।

इस रिपोर्ट का लक्ष्य कल्याण (Well-being) के प्रमुख निर्धारक तत्वों की पहचान करना है ।

यह लोगों द्वारा स्वयं की खुशहाली के आकलन के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक आंकड़ों पर आधारित है।

खुशहाली की यह रैंकिंग 3 वर्षों ( 2020-22 ) के औसत पर आधारित है।

प्रमुख देशों की रैंकिंग

  • शीर्ष रैंकिंग वाले तीन देश हैं- क्रमशः फिनलैंड, डेनमार्क और आइसलैंड
  • अफगानिस्तान, लेबनान, सिएरा लियोन तीन सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले देश हैं।
  • भारत को कुल 146 देशों में 126वां स्थान मिला है।
  • भारत का प्रदर्शन अपने पड़ोसी देशों चीन, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश से भी खराब है। भूटान को WHR 2023 में सूचीबद्ध नहीं किया गया है ।

संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क (UN-SDSN)

  • इसे 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के अधीन लॉन्च किया गया था। यह सतत विकास के लिए व्यावहारिक समाधानों को बढ़ावा देने हेतु वैश्विक स्तर पर वैज्ञानिकों और तकनीकी विशेषज्ञों को एकजुट करता है।
  • साथ ही, यह सतत विकास लक्ष्यों (SDG) और पेरिस जलवायु समझौते के कार्यान्वयन में भी मदद करता है।
  • यह सतत विकास रिपोर्ट और वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट जैसी वार्षिक रिपोर्ट्स प्रकाशित करता है।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course