तीन संघटनों और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने ‘वन हेल्थ उच्च स्तरीय विशेषज्ञ पैनल’ (OHHLEP) की ‘वन हेल्थ’ की परिभाषा का समर्थन किया है ।
खाद्य और कृषि संगठन (FAO). विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (OIE). विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और वन हेल्थ उच्च स्तरीय विशेषज्ञ पैनल UNEP ने OHHLEP द्वारा ‘वन हेल्थ’ की नवनिर्मित परिचालन संबंधी परिभाषा का स्वागत किया है।
OHHLEP इन चार अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा चुने गए 28 स्वतंत्र विशेषज्ञों से बना है।
ये चार संगठन वन हेल्थ को मुख्यधारा में लाने के लिए एक साथ कार्य कर रहे हैं, ताकि वे वैश्विक स्वास्थ्य खतरों को रोकने, पूर्वानुमान लगाने, पता लगाने तथा प्रतिक्रिया देने एवं सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हों।
‘वन हेल्थ‘ की परिभाषा –
- वन हेल्थ एक संकलित व एकीकृत दृष्टिकोण है।
- इसका उद्देश्य लोगों,जानवरों और पारिस्थितिकी-तंत्र के स्वास्थ्य को स्थायी रूप से संतुलित एवं अनुकूलित करना है।
- यह मनुष्यों, घरेलू और वन्य जीवों, पादपों व व्यापक पर्यावरण (पारिस्थितिकी तंत्र सहित) के स्वास्थ्य को पहचानता है। ये परस्पर संबद्ध तथा एक-दूसरे परनिर्मर होते हैं।
- इस दृष्टिकोण के तहत समाज के विभिन्न स्तरों पर कई क्षेत्रों, विषयों और समुदायों को एकजुट किया जाता है। इसका प्रयोजन कल्याण को बढ़ावा देने तथा स्वास्थ्य और पारिस्थितिक तंत्र के समक्ष उत्पन्न खतरों से निपटने के लिए मिलकर कार्य करना है।
- यह स्वच्छ जल, कर्जा और वायु, सुरक्षित एवं पौष्टिक भोजन, जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई करने तथा सतत विकास में योगदान देने की सामूहिक आवश्यकता को संबोधित करता है।
‘वन हेल्थ’ के लाभः
- स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेषज्ञता के खंड और क्षेत्रों में कार्रवाई में सामंजस्य को बढ़ावा देना।
- रोग की रोकथाम से लेकर पता लगाने, तैयारी, प्रतिक्रिया और प्रबंधन तक रोग नियंत्रण की पूर्ण प्रक्रिया को संबोधित करना।
स्रोत –द हिन्दू
Was this article helpful?
YesNo