‘वन हर्ब, वन स्टैंडर्ड (OHOS) योजना
हाल ही में ‘वन हर्ब, वन स्टैंडर्ड (OHOS) को प्रोत्साहन देने और सुविधाजनक बनाने के लिए अंतर-मंत्रालयी समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं ।
- समझौता ज्ञापन पर भारतीय चिकित्सा और होम्योपैथी भेषज संहिता आयोग (PCIM&H) तथा भारतीय भेषज संहिता आयोग (IPC) ने हस्ताक्षर किए हैं।
- इसका उद्देश्य हार्मोनाइज्ड हर्बल दवा मानकों के विकास को सुविधाजनक बनाकर लोक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।
- भेषज संहिता (Pharmacopoeia) गुणवत्ता वाली दवाओं को तैयार करने के लिए एक संदर्भ पुस्तक है। इसे एक सरकारी प्राधिकरण या संबंधित सोसाइटी प्रकाशित करती है।
- वर्तमान में, भारतीय भेषज संहिता की तुलना में आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथी (ASU&H) से संबंधित भेषज संहिताओं में अलग-अलग मानक तथा विश्लेषणात्मक पद्धतियां प्रकाशित की गई हैं।
- आयुष मंत्रालय OHOS पहल के माध्यम से अलग-अलग मानकों की इन जटिलताओं को दूर करना चाहता है।
- OHOS के तहत मोनोग्राफ (विशेष लेख) के प्रकाशन का एकमात्र अधिकार PCIM&H के पास होगा।
समझौता ज्ञापन का महत्व–
- यह भारत में व्यवसाय करने की सुगमता और भारतीय वानस्पतिक (botanicals) के समग्र व्यापार में सुधार करेगा।
- भेषज संहिता संबंधी मोनोग्राफ के प्रकाशन को संभव बनाएगा। हर्बल दवाओं के निर्माता, शोधकर्ता और विनियामक इसका उपयोग कर सकते हैं।
- यह आत्मनिर्भर भारत के प्रयास में भी योगदान देगा।
- व्यवसाय करने की सुगमता और भारतीय वानस्पतिक के समग्र व्यापार में सुधार करेगा।
IPC के बारे में
यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्था है।
- यह रोगों के उपचार के लिए आमतौर पर आवश्यक दवाओं के मानकों में नियमित रूप से सुधार करता है, भारतीय भेषज संहिता के रूप में नए मोनोग्राफ जोड़कर और मौजूदा मोनोग्राफ को संशोधित करके दवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए आधिकारिक दस्तावेज प्रकाशित करता है।
- भारतीय भेषज संहिता को औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 की दूसरी अनुसूची तथा औषधि और प्रसाधन सामग्री नियम 1945 के तहत कानूनी दर्जा मिला हुआ है।
PCIM&H के बारे में
यह आयुष मंत्रालय का अधीनस्थ कार्यालय है।
प्रमुख कार्यः
- भेषज संहिता और औषध-सूत्रों का विकास करना।
- भारतीय चिकित्सा और होम्योपैथी प्रणालियों के लिए केंद्रीय औषधि परीक्षण सह अपीलीय प्रयोगशाला के रूप में कार्य करना।
स्रोत –द हिन्दू