वन वर्ल्ड टीबी शिखर सम्मेलन वाराणसी में आयोजित
हाल ही में विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वन वर्ल्ड टीबी शिखर सम्मेलन (One World TB Summit) के आयोजन को संबोधित किया है।
इस अवसर पर उन्होंने लघु टीबी निवारक उपचार (TB Preventive Treatment: TPT), टीबी- मुक्त पंचायत की आधिकारिक अखिल भारतीय शुरुआत, टीबी के लिए परिवार पर केन्द्रित देखभाल मॉडल और भारत की वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2023 जारी करने सहित विभिन्न पहलों की भी शुरुआत की।
स्टॉप टीबी पार्टनरशिप
- यह शिखर सम्मेलन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और स्टॉप टीबी पार्टनरशिप (Stop TB Partnership) द्वारा आयोजित किया गया।
- 2001 में स्थापित, स्टॉप टीबी पार्टनरशिप संयुक्त राष्ट्र द्वारा की मेजबानी वाला संगठन है जो टीबी से प्रभावित लोगों, समुदायों और देशों की आवाज़ की विस्तार से व्याख्या करता है।
2025 तक भारत से टीबी को खत्म करने की प्रतिबद्धता
- मार्च 2018 में, प्रधानमंत्री ने 2025 तक भारत से टीबी को खत्म करने की प्रतिबद्धता जताई, जबकि शेष विश्व में 2030 तक टीबी से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों (SDG) को प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।
- प्रधानमंत्री ने “वार्षिक भारत टीबी रिपोर्ट 2023” का विमोचन किया, जो 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में देश के प्रयासों का संकलन है।
स्रोत – पी.आई.बी.