वन नेशन, वन फर्टिलाइजर योजना का शुभारंभ
हाल ही में पीएम मोदी ने दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 के दौरान ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना’ का शुभारंभ किया।
इस योजना को ‘वन नेशन वन फर्टिलाइजर’ (One Nation, One Fertilizer) के रूप में भी जाना जाता है।
‘एक राष्ट्र एक उर्वरक’ योजना:
- इस योजना के तहत उर्वरक कंपनियों को एक ही ब्रांड ‘भारत’ (Bharat) के तहत सब्सिडी वाले सभी उर्वरकों का विपणन करना होगा।
- इस योजना की शुरुआत के साथ, भारत में भारत यूरिया, भारत डीएपी, भारत एमओपी, भारत एनपीके, आदि जैसे पूरे देश में एक साधारण बैग डिजाइन किए जाएंगे।
- योजना के पीछे तर्क यह है, कि चूंकि एक विशेष श्रेणी के उर्वरकों को ‘उर्वरक नियंत्रण आदेश’ (Fertilizer Control Order – FCO) के पोषक तत्व-सामग्री विनिर्देशों को पूरा करना चाहिए, इसलिए प्रत्येक प्रकार के उर्वरक के लिए विभिन्न ब्रांडों के बीच कोई उत्पाद भिन्नता नहीं होनी चाहिए।
- इसके अलावा, किसानों द्वारा ब्रांड वरीयता के कारण किसानों को उर्वरक-आपूर्ति में देरी होती है और उर्वरकों की लंबी दूरी की क्रॉस-क्रॉस आवाजाही के लिए भुगतान की जाने वाली माल ढुलाई सब्सिडी में वृद्धि के कारण राजकोष पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है।
योजना की खामियां:
- यह योजना, उर्वरक कंपनियों को विपणन और ब्रांड प्रचार गतिविधियों को शुरू करने से हतोत्साहित करेगी।
- सरकार पर दोष: वर्तमान में, उर्वरकों के किसी भी बैग या बैच के आवश्यक मानकों को पूरा नहीं करने की स्थिति में, दोष कंपनी पर लगाया जाता है। लेकिन अब, यह पूरी तरह से सरकार को दिया जा सकता है।
स्रोत – द हिन्दू