वन धन विकास योजना
प्रधान मंत्री वन धन विकास योजना 14 अप्रैल, 2018 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनजातीय मामलों के मंत्रालय के साथ केंद्रीय स्तर पर नोडल विभाग के रूप में और राष्ट्रीय स्तर पर नोडल एजेंसी के रूप में शुरू की गई।
मुख्य बिंदु:
- यह योजना, वन उपज आधारित अनुसूचित जनजातियों के लिए स्थायी आजीविका सृजन हेतु एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
- इस योजना के अंतर्गत वन धन केंद्रों की स्थापना की जाएगी तथा लघु वन उपज का मूल्य संवर्धन, ब्रांडिंग और विपणन किया जाएगा। यह योजना आदिवासी समुदायों के मध्य रोजगार और आय बढ़ाने में योगदान करने वाली एक प्रमुख योजना है। इस योजना को TRIFED द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।
स्त्रोत – पी आई बी