वज्र प्रहार सैन्य अभ्यास 2023

वज्र प्रहार सैन्य अभ्यास 2023 

चर्चा  में क्यों? 

भारत-अमेरिका संयुक्त विशेष बल अभ्यास “वज्र प्रहार 2023” का 14वां संस्करण संयुक्त प्रशिक्षण नोड, उमरोई, मेघालय में शुरू हुआ हैं ।

Exercise Vajra Prahar

मुख्य बिंदु

  • पहला संस्करण वर्ष 2010 में भारत में आयोजित किया गया था और भारत-अमेरिका संयुक्त विशेष बल अभ्यास का 13 वां संस्करण विशेष बल प्रशिक्षण स्कूल (एसएफटीएस), बकलोह (एचपी) में आयोजित किया गया था। वर्तमान संस्करण 21 नवंबर से 11 दिसंबर 2023 तक उमरोई छावनी, मेघालय में आयोजित किया जा रहा है।
  • अगले तीन हफ्तों के दौरान, दोनों पक्ष संयुक्त रूप से पहाड़ी इलाकों में पारंपरिक और अपरंपरागत परिदृश्यों में विशेष अभियानों, आतंकवाद विरोधी अभियानों, हवाई अभियानों की एक श्रृंखला की योजना बनाएंगे और अभ्यास करेंगे। प्रमुख हाइलाइट्स में ‘स्टैंड-ऑफ दूरी से सैनिकों की कॉम्बैट फ्री फॉल इंसर्शन’, ‘सैनिकों की जलजनित प्रविष्टि’, ‘लंबी दूरी पर लक्ष्यों की सटीक घुसपैठ’, ‘एयरबोर्न के अलावा फिक्स्ड विंग और रोटरी विंग एयरक्राफ्ट का कॉम्बैट एयर कंट्रोलिंग’ शामिल हैं। सैनिकों की प्रविष्टि और भरण-पोषण’।

भारत-अमेरिका के बीच अन्य सैन्य अभ्यास

  • युद्ध अभ्यास: भारत और अमेरिका की सेनाएँ
  • कोप इंडिया: भारतीय और यूएसए वायु सेनाएं
  • मालाबार अभ्यास: भारत, अमेरिका और जापान की नौसेनाएँ।

स्रोत : पीआईबी

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course