लेजर हथियार
हाल ही में अमेरिकी नौसेना ने अदन की खाड़ी में एक लेजर हथियार का परीक्षण किया।
अदन की खाड़ी पूर्वी अफ्रीका को अरब प्रायद्वीप से अलग करती है।
किसी वस्तु पर प्रकाश की एक शक्तिशाली किरण को स्थिर रूप से केंद्रित करके, लेजर छोटे ड्रोन से लेकर उड़ने वाली मिसाइलों तक कई वस्तुओं को जला या नष्ट कर सकता है।
ऐसे हथियारों को निर्देशित ऊर्जा हथियार के रूप में भी जाना जाता है, जो अभूतपूर्व सटीकता के साथ प्रकाश की गति से गमन करते हैं।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने भी ड्रोन के विरुद्ध उपयोग के लिए एक व्हीकल माउंटेड हाई-पावर लेजर-निर्देशित ऊर्जा प्रणाली विकसित की है।
स्रोत – द हिन्दू