लिटोरिया मीरा (Litoria Mira) मेंढक की नई प्रजाति
हाल ही में, न्यू गिनी के वर्षावनों में लिटोरिया मीरा (Litoria mira) नामक मेंढक की नई प्रजाति खोजी गई है। इस मेंढक का रंग चॉकलेटी हैं।
- मेंढक का नाम ‘लिटोरिया मीरा’ लैटिन भाषा के विशेषण मीरम (Mirum) से प्रेरित है, जिसका अर्थ होता है,आश्चर्यचकित या अजीब।
- ‘लिटोरिया मीरा’, लिटोरिया वर्ग के अन्य मेढकों से अलग होता है। इसका आकार सामान्य से कुछ बड़ा होता है एवं जालीदार हाथ, अपेक्षाकृत छोटे और मजबूत अंग और आँखों के किनारे की त्वचा पर बैंगनी रंग के छोटे धब्बे होते हैं।
- विदित हो कि ‘न्यू गिनी द्वीप’ और ऑस्ट्रेलिया के ‘क्वींसलैंड’, के बीच ‘टोरेस जलसन्धि’ (Torres Strait) विभाजक का काम करती है।
स्रोत – द हिन्दू