लद्दाख में राजकीय पशु और पक्षी घोषित
हाल ही में, संघ-शासित प्रदेश ‘लद्दाख’ ने2 लुप्तप्रायप्रजातियों, ‘हिम तेंदुआ’ (Snow Leopard) और ‘काली गर्दन वाले सारस’ (Black-Necked Crane) को अपने राज्य का राजकीय पशु और राजकीय पक्षी घोषित किया है।
विदित हो कि ‘काली गर्दन वाले सारस’ केवल लद्दाख के ‘चांगथांग क्षेत्र’ (Changthang region) में पाए जाते हैं। ‘आईयूसीएन’ ने इस पक्षी को अपनी रेडलिस्ट में ‘संकट-निकट’ (Near-Threatened) के रूप में वर्गीकृत किया है ।
इसके साथ ही‘हिम तेंदुआ’ को ‘आईयूसीएन’ ने अपनी रेडलिस्ट में ‘असुरक्षित’ (Vulnerable) के रूप में सूचीबद्ध है।
भारत में, हिम तेंदुए की आबादी, पश्चिमी हिमालय में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और ‘लद्दाख’ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी हिमालय में ‘सिक्किम’ और अरुणाचल प्रदेश में पायी जाती है।
स्रोत – द हिंदू