प्रशांत क्षेत्र के रेडियो एक्सेस नेटवर्क के लिए मजबूत सुरक्षा संरचना – क्वाड
हाल ही में क्वाड (QUAD) नेताओं की बैठक में ओपन-रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) सुरक्षा पर बल दिया गया है।
विदित हो कि क्वाड देशों के नेताओं की बैठक हिरोशिमा में आयोजित हुई थी। इस बैठक में क्वाड देशों ने ओपन -RAN के लिए सुरक्षा संबंधी आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है।
इसकी शुरुआत प्रशांत क्षेत्र में स्थित पलाऊ से की गई है। यह पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित एक देश है।
इस पहल के निम्नलिखित लाभ हैं:
- यह पहल पलाऊ के राष्ट्रीय मोबाइल नेटवर्क का आधुनिकीकरण करेगी,
- स्थानीय हितधारकों के साथ साझेदारी में ओपन -RAN प्रणाली स्थापित करेगी और ओपन -RAN के सतत संचालन में मदद करेगी।
- इसके अतिरिक्त ‘ओपन-RAN सिक्योरिटी रिपोर्ट भी जारी की गई है। यह रिपोर्ट नेटवर्क आर्किटेक्चर विकसित करने के क्रम में ओपन -RAN का उपयोग करने से जुड़ी साइबर सुरक्षा संबंधी चिंताओं को रेखांकित करती है।
- RAN उपयोगकर्ताओं को रेडियो तरंगों के माध्यम से मोबाइल नेटवर्क से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण तकनीक प्रदान करता है। यह वेब पर सभी प्रमुख ऍप्लिकेशन्स के उपयोग के लिए एक सेतु के रूप में भी कार्य करता है।
- वर्तमान RAN तकनीक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, दोनों के एक एकीकृत प्लेटफॉर्म के रूप में प्रदान की जाती है। इसलिए, इसकी अलग-अलग इकाइयों के लिए वेंडर्स को एक साथ लाना कठिन कार्य है।
- ओपन-RAN की अवधारणा ऑपरेटर्स को अलग-अलग वेंडर्स से प्राप्त घटकों को एक साथ लाने और उन्हें मिलान करने की सुविधा प्रदान करने पर आधारित है।
- ओपन-RAN एक बहु-आपूर्तिकर्ता RAN समाधान तैयार करेगा। यह समाधान ओपन इंटरफेस से युक्त हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को अलग करने में योगदान देगा ।
ओपन- RAN के लाभ:
- यह इंटेलीजेंट और प्रोग्राम योग्य नेटवर्क प्रदान करता है।
- इसका स्वामित्व हासिल करने की कुल लागत (TCO) कम है।
- ओपन -RAN की स्थापना और सेवा शुरू करने में काफी कम समय लगता है।
- यह नवाचार को तेजी से स्वीकार करता है।
- यह स्वचालित और प्रबंधन योग्य है।
- यह वेंडर्स में विविधता लाता है
- यह रेडियो नेटवर्क में डेटा सेंटर अर्थशास्त्र को शामिल करता है।
स्रोत – हिन्दुस्तान टाइम्स