हाल ही में, G20 देशों ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (M) द्वारा शुरू की गई एक नवीन रिज़िलियंस एंड सस्टेनेबिलिटी ट्रस्ट RST पहल का समर्थन किया है।
रिज़िलियंस एंड सस्टेनेबिलिटी ट्रस्ट RST IMF सदस्य देशों को मध्यम आय वाले देशों सहित अन्य देशों को अपने IMF भंडार का उपयोग करते हुए ऋण प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगा।
IMF सदस्य देश उन्हें हाल ही में आवंटित 650 अरब डॉलर के विशेष आहरण अधिकार (SDR) केमाध्यम से यह ऋण प्रदान करेंगे।
साथ ही, यह इन देशों को कोविङ-19 महामारी या जलवायु परिवर्तन के कारण उत्पन्न हुई मौद्रिक और वित्तीय चुनौतियों का सामना करने में भी मदद करेगा।
स्रोत – द हिन्दू