राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े –
सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में वैश्विक स्तर पर सड़कों पर होने वाले कुल 13.5 लाख मौतों में से 11 प्रतिशत भारत में हुए।
रिपोर्ट के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में हुई मौतों में भारत पहले स्थान पर है। भारत में 2019 में सड़क दुर्घटनाओं में 1,51,113 लोगों की मौतें हुई। वहीं, चीन 63,093 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।
1,463 मौतों के साथ, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहले स्थान पर है जिसके बाद जयपुर, चेन्नई, बेंगलुरु और कानपुर आंकड़े सबसे अधिक हैं।
राज्यों के बारे में बात करें तो 2019 में उत्तर प्रदेश में 22,655 लोगों ने सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाई है। देश भर में होने वाली मौतों में उत्तर प्रदेश का हिस्सा 15 प्रतिशत है।
सरकार द्वारा किये गए प्रयास:
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क सुरक्षा में सुधार के लिये अब तक कई उल्लेखनीय कदम उठाए हैं:
मंत्रालय ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा नीति के अंतर्गत विभिन्न नीतिगत उपायों की रूपरेखा तैयार की है, जिसमें जागरूकता को प्रोत्साहन देना, सड़क सुरक्षा सूचना डेटाबेस की स्थापना, सुरक्षित सड़क हेतु बुनियादी ढाँचे को प्रोत्साहित करना और सुरक्षा कानूनों का प्रवर्तन आदि शामिल हैं।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नवीन उपायों के तहत ‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’, दूरदर्शन और रेडियो नेटवर्क से प्रचार, सड़क सुरक्षा पर सामग्री का वितरण, प्रकाशन, समाचार-पत्रों में विज्ञापन तथा सड़क सुरक्षा पर सेमिनार, सम्मेलन और कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है।
सड़क सुरक्षा के बारे में बच्चों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ‘स्वच्छ सफर’और ‘सुरक्षित यात्रा’नाम से दो कॉमिक बुक्स भी जारी की गई हैं।
वाहन (VAHAN)और सारथी (SARATHI)नाम से दो एप भी शुरू किये गए हैं, ताकि लाइसेंस और वाहन पंजीकरण जारी करने में होने वाले भ्रष्टाचार को नियंत्रित किया जा सके।
‘सेतु भारतम् कार्यक्रम’ के अंतर्गत वर्ष 2019 तक भारत के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त किया जाएगा।
स्रोत – पी आई बी