शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रौद्योगिकी हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक गठबंधन (NEAT) 3.0 लॉन्च

शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रौद्योगिकी हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक गठबंधन (NEAT) 3.0 लॉन्च

हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने सर्वोत्तम विकसित शिक्षा प्रौद्योगिकी (एड-टेक) समाधान प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक गठबंधन (NEAT) 3.0 लॉन्च किया है ।

प्रौद्योगिकी के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक गठबंधन (National Educational Alliance for Technology, NEAT) 3.0 देश के छात्रों को सर्वोत्तम विकसित एड-टेक समाधान और विभिन्न पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए एकल मंच के रूप में कार्य करेगा।

इसके निम्नलिखित उद्देश्य हैं:

  • शिक्षा क्षेत्र में सर्वोत्तम विकसित तकनीकी समाधान प्रदान करना।
  • शिक्षार्थियों की सुविधा के लिए एकल मंच पर युवाओं की रोजगार क्षमता में वृद्धि करना।
  • ये समाधान बेहतर सीखने के परिणामों और संबद्ध क्षेत्रों में कौशल विकास के लिए व्यक्तिगत एवं अनुकूलित सीखने के अनुभव हेतु आर्टिफिशियलइंटेलिजेंस (AI) काउपयोग करते हैं।
  • प्रथम चरण के दौरान, केवल अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा अनुमोदित भारत के सरकारी कॉलेजों में एक पायलट चरण के रूप में पोर्टललॉन्च किया गया था।

NEAT 3.0 और एड-टेक के लाभ

  • विशेषकर आर्थिक रूप से वंचित छात्रों के मध्य डिजिटलडिवाइड समाप्त करने में मदद मिलेगी।
  • ‘डायरेक्टटू द डिवाइसमॉडल’ का उपयोग करके स्केल-एंड-स्पीड को सक्षम बनाया जा सकेगा।
  • भौगोलिकबाधाओं को समाप्त किया जा सकेगा। इससे छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्राप्त होगी।
  • इसके तहत शिक्षक दूरस्थ रूप से प्रबंधन करते हुए सुविधाकर्ता और क्युरेटर (curators) की भूमिका का निर्वहन करेंगे।
  • संबंधित सुर्खियों में, सरकार ने क्षेत्रीय भाषाओं में AICTE द्वारा निर्धारित तकनीकी पुस्तकें भी लॉन्च की है।
  • क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 की प्रमुख विशेषताओं में से एक है।
  • विविध भाषाएं एक अभिनव समाज के निर्माण में जमीनी स्तर पर मदद करती हैं।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course