हाल ही में, मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (NATS) को वर्ष 2021-22 से वर्ष 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी है।
- NATS राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (शिक्षा मंत्रालय के तहत) एक वर्ष का कार्यक्रम है। यह तकनीकी रूप से योग्य युवाओं को उनके कार्यक्षेत्र में आवश्यक व्यावहारिक ज्ञान और कौशल से सुसज्जित करता है।
- संगठनों द्वारा प्रशिक्षुओं (Trainees) को उनके कार्यस्थल पर प्रशिक्षण दिया जाता है।
- शिक्षुता की अवधि के दौरान, प्रशिक्षुओं को एक वृत्तिका (स्टाइपेंड) राशि का भुगतान किया जाता है। इसमें से 50% भारत सरकार से नियोक्ता को पुनर्भुगतान योग्य है।
- NATS अगले पांच वर्षों में लगभग 7 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करेगा और लगभग 9 लाख प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
स्रोत – पी आइ बी