राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के उद्देश्यों को पूरा करने हेतु ‘सार्थक’ कार्यक्रम
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के उद्देश्यों को पूरा करने हेतु ‘सार्थक’ कार्यक्रम
हाल ही में, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के कार्यान्वयन पर नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसकी की अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया।
राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के लक्ष्यों एवं उद्देश्यों के सम्पूर्ण देश में पालन कराने में सहायता देने के लिए स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने स्कूल शिक्षा के लिए एक निर्देशात्मक और विचारोत्तेजक योजना विकसित की है।सरकार की इस ‘निर्देशात्मक और विचारोत्तेजक’ योजना का नाम ‘सार्थक’ (SARTHAQ) रखा गया है |
सार्थक’ (SARTHAQ) विस्तारित रूप में ‘गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से ‘छात्रों’ और ‘शिक्षकों’ की समग्र उन्नति( ‘Students’ and Teachers’ Holistic Advancement through Quality Education) है |
सार्थक योजना के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के निम्नलिखित उद्देश्यों को कार्यान्वित किया जायेगा –
- सार्थक कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर छात्रों का सर्वांगीण विकास तथा शिक्षकों के लिए एक सुरक्षित, समावेशी और अनुकूल शिक्षण वातावरण तैयार करना है |
- यह पाठ्यक्रम सुधारों के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा, जिसमें स्कूली शिक्षा के साथ-साथ बाल्यावस्था की देखभाल और शिक्षा के लिए नए राष्ट्रीय और राज्य पाठ्यक्रम की रूपरेखा भी शामिल है।
- यह पहल देश में, शुद्ध नामांकन अनुपात ,सकल नामांकन अनुपात और स्कूल से ड्रॉप आउट एवं स्कूल तक न पहुंचने वाले बच्चों की संख्या को कम ध्यान दिया जाएगा।
- इस योजना में व्यावसायिक शिक्षा, खेल, कला, भारत का ज्ञान, 21 वीं सदी के कौशल, नागरिकता के मूल्यों, तथा पर्यावरण संरक्षण के बारे में अमल किया जायेगा |
- साथ ही, यह शिक्षक शिक्षा कार्यक्रमों की गुणवत्ता में भी सुधार करेगा।
“प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा” Early childhood care and education (ECCE)
- यह यूनेस्को द्वारा संचालित एक पहल है जिसका लक्ष्य, शिक्षा पर केंद्रित ‘2030 सतत विकास लक्ष्य – 4’ के उद्देश्यों को सुनिश्चित करना है |
- यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि, समावेशी और समान गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करना और सभी के लिए आजीवन सीखने के अवसरों को बढ़ावा देना एसडीजी -4 का उद्देश्य है।
स्रोत – पीआईबी
[catlist]